सुरतम भरतवाण ने नवरात्रों के अवसर पर माँ सुरकंडा देवी जागर किया रिलीज़ !

2
1716

उत्तराखंड के युवा गायक सुरतम भरतवाण ने नवरात्रों के अवसर पर माँ सुरकंडा देवी जागर रिलीज़ किया है,देशभर में नवरात्रों में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना हो रही है ,उत्तराखंड में माता सती के कई सिद्धपीठ हैं जहाँ दूर दूर से भक्त दर्शनों को आते हैंmaa

surtam-bharatwana-releases-mother-surkanda-devi-jagar-on-the-occasion-of-navratri

यह भी पढ़ें: भाई बहन की गायिकी मचा रही धमाल ,हिट हुआ प्रियंका दीपक का ऐंसु का बरस गीत !

उत्तराखंड देवों की भूमि है यहाँ के कण कण में देवी देवताओं का वास है,माता सती के उत्तराखंड में भी कई शक्तिपीठ हैं जहाँ माता अलग अलग रूपों में पूजी जाती है,सुरकंडा देवी भी एक शक्तिपीठ माना जाता है, जब पिता दक्ष के भोलेनाथ को अपने यज्ञ में निमंत्रण न देने से माता सती ने भोलेनाथ का अपमान माना तो माता सती ने अग्नि में अपने शरीर का त्याग कर दिया जिससे महादेव बेहद क्रोधित हुए और तीनों लोकों में माता सती के मृत शरीर को घुमाने लगे जिसके बाद भगवान विष्णु ने भोलेनाथ के क्रोध को शांत करने के लिए अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के मृत शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में हुई शादियों के हाल दर्शाता है ये गढवाली गीत,यूट्यूब पर बना है चर्चा का विषय !

जहाँ जहाँ माता सती के अंश पड़े वो स्थल शक्तिपीठ कहलाए,उत्तराखंड के टिहरी कनाटल में स्थित है जो धनौल्टी से मात्र 8 किमी दूर है व चम्बा शहर से 22 किमी दूर है,जब शिव जी माता सती के शरीर को कैलाश की ओर ले जा रहे थे तब इसी स्थान पर माता के सिर का अंश गिर गया और सिरखंडा नाम से सिद्धपीठ बना,समय के साथ इस जगह का नाम सुरकंडा बदल गया और अब इसी नाम से ये सिद्धपीठ जाना जाता है।

यह भी पढ़ें:  रोहित चौहान का नया गीत तेरा नखरा यूट्यूब पर मचा रहा धमाल।

नवरात्रों के पावन अवसर पर सुरतम भरतवाण ने माता सुरकंडा की स्तुति जागर स्वरूप की है,इसे संगीत से संजय कुमोला ने सजाया है,निर्देशन एवं छायांकन गोविन्द नेगी ने किया है।जागर को प्रीतम भरतवाण यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है। इस जागर को देखने के लिए यूट्यूब पर माँ सुरकंडा देवी जागर सर्च कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवा गायक संजय भंडारी का नया वीडियो गीत झांझरी हुआ रिलीज

हिलीवुड न्यूज़ के सभी दर्शकों एवं पाठकों को नवरात्रों की ढेरों शुभकामनाएं,सुरकंडा देवी की कृपा आप सब पर बनी रहे ऐसी कामना करते हैं