सीमा पंगरियाल व धनी शाह की जुगलबंदी में भैख भिलंगवाल गीत रिलीज़,यहाँ देखिये।

0
517

उत्तराखंडी गीतों में अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरने वाली सीमा पंगरियाल का नया गीत ‘भैख भिलंगवाल’ रिलीज़ हुआ है,लोकगीतों पर अच्छी पकड़ रखने वाली सीमा श्रोताओं के बीच अपनी गायन शैली से काफी लोकप्रिय हैं,लोकगीत हों या आज के पीढ़ी के श्रोताओं के पसंद के गीत ये हर गीत में रंग जमा देती हैं।

Seema Pangriyal & Dhani Shah's Jugalbandi Bhaikh Bhilangwal song released, watch here.

पढ़ें यह खबर: अंजलि और राम कौशल की जोड़ी ने जमाया रंग, जमकर वायरल हो रहा नया गीत

सीमा पंगरियाल ऑफिसियल चैनल से ‘भैख भिलंगवाल’ गीत प्रमोशनल फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,वीरेंद्र पंवार ने गीत को संगीत से सजाया है,राहुल कठैत ने प्रमोशनल वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन किया है।ये जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गीतों को आवाज दे चुकी है,सौं करार,मैं रिंगायु त्वेन,दगड़्या और प्यारी सरेला जैसे कई गीत यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर चुके हैं।

पढ़ें यह खबर: बचपन के प्यार को ढूंढने चले रोहित,माया मा वीडियो ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया।

‘भैख भिलंगवाल’ दो अजनबियों के संवाद पर आधारित है जिसे धनी शाह और सीमा पंगरियाल ने काफी खूबसूरती से गाया है,वीरेंद्र पंवार ने अपने संगीत से श्रोताओं को एक खूबसूरत गीत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।अब तक हजारों दर्शक इस गीत का आनंद ले चुके हैं,और गीत पर अपनी प्रतिक्रियाओं से अपना प्यार लुटा रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: सावन में रिलीज हुआ ओणेश्वर महादेव का नया गीत, भोले की भक्ति में लीन हुए दर्शक

धनी शाह और सीमा पंगरियाल पारम्परिक शैली के गीतों के लिए जाने जाते हैं जिसकी झलक इस गीत में भी देखने को मिली,टिहरी गढ़वाल की दो प्रसिद्ध पट्टियों बासर और भिलंग का गीत में खूबसूरती से जिक्र किया गया है।चाहे लाइव शो हो या रिकॉर्डिंग स्टूडियो सीमा पंगरियाल जहाँ भी सुर छेड़ती हैं समां अपने आप बंध जाता है।

आप भी आनंद लीजिए इस गीत का:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।