गढ़वाल विवि की वरिष्ठ प्रोफेसर मंजुला की कहानी पर जल्द बनने जा रही है फिल्म।

0
650
गढ़वाल विवि की वरिष्ठ प्रोफेसर मंजुला की कहानी पर जल्द बनने जा रही है फिल्म।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर मंजुला राणा की कहानी संग्रह ‘उजास कहां है’ पर बेहद जल्द फिल्म बनने जा रही है, हिमाचल प्रदेश के शिमला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त गीतकार गुलजार गौतम घोष, विनोद भारद्वाज, सोनल मानसिंह एवं प्रो राणा की कहानी को भी फिल्म के लिए चयनित किया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बुरी खबर: कार दुर्घटना में गुंजन डंगवाल का निधन

शिमला में इन दिनों आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष का आयोजन हुआ, जिसमें भारत समेत 15 देशों के लेखक, कवि और कलाकारों के प्रतिनिधित्व में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त लेखकों ने अपनी अपनी रचनाओं को प्रदर्शित किया .

यह भी पढ़ें: अजय और नताशा की जोड़ी ने एक बार फिर लूटी वाहवाही, दर्शक बोले बहुत सुंदर ।

इसी कार्यक्रम में हिमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल की प्रो. मंजुला राणा(Manjula Rana) ने भी हिस्सा लिया, उन्होंने सबके समक्ष अपनी कहानी ‘उजास कहां है ‘ का पाठ किया, जिस पर बेहद जल्द फिल्म बनने जा रही है, बता दें उजास कहानी पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली एक मां की दर्द भरी कहानी है, जो अपने बेटे के इंतजार मे है, जिसने उस गांव से पलायन कर लिया है, पलायन कई समय से उत्तराखंड की एक बेहद बड़ी समस्या बना हुआ है, जिसमें इतना सब होने के बाद भी सरकार द्वारा कोई रिस्पांस नहीं मिला, आज भी लोग गांव से लगातार पलायन कर रहे हैं, जो थमता नजर नहीं आ रहा है, पलायन पर आधारित इस फिल्म के बनने पर यह फिल्म कई लोगों को जागरुक करने में मदद कर सकती है.

उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।