सिनेमाघरों में सुपरहिट के बाद “खैरी का दिन” डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़।

0
182

उत्तराखंड का सिनेमा अब उन्निति की राहों पर है,दर्शक अब सिनेमाघरों में गढ़वाली फिल्म देखना चाहते हैं,पिछले दो तीन सालों में गढ़वाल की फिल्म इंडस्ट्री में कई परिवर्तन देखने को मिले,बॉलीवुड की फ़िल्में छोड़कर दर्शक बड़े परदे पर गढ़वाली फिल्म देखने गए,पिछले साल सिनेमाहॉल में गढवाली फीचर फिल्म “खैरी का दिन” रिलीज़ हुई थी जो हॉउसफुल रही और अपनी लागत निकालने में भी सफल हुई,दर्शकों की बढ़ती मांग को देखते हुए हार्दिक फिल्मस एंटरटेनमेंट प्रा लि ने फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने की घोषणा की है।

After the super hit in theatres, "Khairi Ka Din" will be released on digital platform.

 

पढ़ें यह खबर: सपने को हकीकत में दर्शता है Yash का Waadiyan म्यूजिक वीडियो, आप भी देखें

बीते सोमवार की शाम को हार्दिक फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल चैनल से गढ़वाली फीचर फिल्म “खैरी का दिन “का ट्रेलर लॉन्च किया,पौने तीन मिनट के ट्रेलर में वो सब देखने को मिला जो हम अक्सर हिंदी फिल्मों में देखते हैं,कहानी बड़ी रोचक लग रही है,ट्रेलर में ही डायलॉग भी दिखे,फिल्म के गीत भी काफी शानदार नजर आ रहे हैं,एक्शन,ड्रामा इमोशंस के साथ ही स्क्रीन पर रोमांस भी देखने को मिला तो और एक आम दर्शक फिल्म में और देखना भी क्या चाहेगा।

पढ़ें यह खबर: एक बार फिर प्रियंका महर की आवाज ने लूटा हजारों दर्शकों का दिल, झूमे भक्त

उत्तराखंड फिल्म के प्रसिद्ध निर्देशक अशोक चौहान ने “खैरी का दिन” फिल्म को लिखा है एवं निर्देशन भी किया है,फिल्म में उत्तराखंड के कई दिग्गज कलाकार ट्रेलर में नजर आए,राजेश मालगुडी,गीता उनियाल,रणवीर सिंह,शुभांगी देवली,पुरुषोत्तम जेठुरी,पूजा काला,रमेश रावत,रीता भंडारी,गोकुल पंवार,इंदु ममगाई,रवि ममगाई,राजेश नौगाई,धर्मेंद्र चौहान,नवल सेमवाल,विक्रम बिष्ट,निशा भंडारी,निकिता बहुगुणा,गुंजन तिवारी सरीके कलाकारों से सजी ये फिल्म सिनेमघरों में खूब धमाल मचा चुकी है।

पढ़ें यह खबर: स्क्रीन पर दिखा नरु बिजुला का दमखम,पौराणिक गीत का ये नया अंदाज।

फिल्म के गीत काफी आकर्षक लगे गीतों की बात करें तो फिल्म में गढ़गायक वीरेंद्र राजपूत,धूम सिंह रावत,गजेंद्र राणा,राकेश राज,प्रियंका पंवार,मीना राणा,मंजू सुन्द्रियाल,सूर्यपाल श्रीवाण,जितेंद्र पंवार के सुरों से सजे गीत दर्शकों को खूब आकर्षित करेंगे।फिल्म का संगीत अमित वी कपूर ने तैयार किया है,फिल्मांकन युवी नेगी ने किया है फिल्म के निर्माता अशोक चौहान एवं डी.स पंवार हैं,डिजिटल प्लेटफार्म पर जस पंवार प्रोड्यूस कर रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: स्क्रीन पर दिखा नरु बिजुला का दमखम,पौराणिक गीत का ये नया अंदाज।

खैरी का दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही गढ़वाली फिल्मों के दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला,कमेंट बॉक्स में दर्शक पूछने लगे कि फिल्म कब रिलीज़ होगी तो आपकी सहूलियत के लिए बता दें अगले रविवार को हार्दिक फिल्म्स अपने ऑफिसियल चैनल से फिल्म को रिलीज़ करने जा रहा है,फ़िलहाल आप ट्रेलर देखिए फिल्म रिलीज़ होने के बाद जरूर इसकी समीक्षा आप तक पहुंचाएंगे।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।