गढ़वाली ‘पधनी जी’ फीचर फिल्म का टीज़र लॉन्च, जानिए एक नजर में सब

0
433

अपकमिंग उत्तराखंडी फिल्म ‘पधनी जी’ का टीज़र रिलीज हो गया है, फिल्म बेटियों पर बढ़ रहे अत्याचार और लाचार माता पिता की कहानी,नशे और बेटी पढ़ाओ को दर्शाती नजर आ रही है, जारी टीजर की कहानी कहीं ना कहीं वास्तविकता का मुखौटा दिखा रही है l 

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा मंजू का झगुला, दर्जी से बढ़ाई डिमांड

उत्तराखंड  मे इन दिनों फिल्मों की स्थिति मे बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, पहले जहां लोग अपनी बोली-भाषा मे रचि फिल्मों को देखना पंसद नहीं करते थे, तो वहीं आज हर उत्तराखँडी ऐसी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करता दिखाई दे रहा है, इसी कड़ी मे अब यहां के निर्माता भी नई नई रचनाएं लोगों के बीच परोस रहे हैं, इसी कड़ी मे अब आप सभी के बीच ‘पधनी जी’ फिल्म को जारी करने की तैयारी जोरो सोरों की जा रही है, जिसका आज सुबह टीजर रिलीज हो गया है l

यह भी पढ़े : वेडिंग सीजन रिलीज हुआ नया धमाकेदार गीत CHORI SIMRAN, वीडियो हो रहा वायरल

बता दें माहेश्वरी फिल्म्स से टीजर को दर्शकों के बीच लाया गया, टीज़र जारी होते ही दर्शकों के बीच इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, इस फिल्म के निर्माता Ashok Chauhan है,  फिल्म का  फिल्मांकन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है, जारी ट्रेलर में घनांनद, पन्नू गुसाई , मिनी उनियाल, प्रश्नात गगोड़िया ,शिवानी भंडारी समेत कई कलाकार मुख्य किरदार मे नजर आ रहे हैं l उत्तराखंड  में यूं तो बेहद गिने चुनी फिल्में रिलीज होती हैं, जिनकी खास बात यह रहती है कि यह फिल्में ठोस संकल्पना पर आधारित होती है, जिनका उद्देश्य दर्शकों तक एक बड़ा मैसेज देना होता है ठीक उसी तरह इस फिल्म मे भी बताने की कोशिश की गई है कि अब उत्तराखंड जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है देवभूमि एक स्वर्ग, जहां अब बदलते समय मे स्वर्ग जैसा कुछ भी नहीं रहा,इसी के साथ इस कहानी मे आपको महिला मंगल दल और एक योग्य प्रधान का जबरदस्त रोल देखने को मिलेगा l 

यह भी पढ़े : सुबह सुबह उत्तराखंड के तमाम बड़े नेताओं क़ो झटका, राज्यपाल, सीएम, पूर्व सीएम कोई नहीं बच पाया

बता दें संगीत का भी फिल्मों में बड़ा रोल रहता है इस इस फिल्म के जारी तीन मिनट के टीज़र में भी संगीत का अच्छा योगदान देखने को मिल रहा है जो कि – Vinod Chauhan, Hariom Sharan, Dhanraj Shaurya के दवारा दिया गया है , साथ ही यह भी बता दें यह फिल्म 28 अप्रैल से आपके नजदीकी सिनेमाघरों सिल्वरसिटी देहरादून, PVR हथिबड़कला देहरादून, और ऋषिकेश में रिलीज हो रही है l 

यहां देखें ट्रेलर –

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ