उत्तराखंड से बुरी खबर: कार दुर्घटना में गुंजन डंगवाल का निधन

0
616
उत्तराखंड से बुरी खबर: कार दुर्घटना में गुंजन डंगवाल का निधन

आज सुबह सुबह उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बुरी दुखद खबर आ रही है, सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के युवा गायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल का चंडीगढ़ के पास पंचकूला में एक गंभीर सड़क हादसे में बीती रात निधन हो गया है.

सूत्रों के मुताबिक गुंजन डंगवाल बीती रात को देहरादून से चंडीगढ़ अपने किसी करीबी मित्र से मिलने जा रहे थे, उससे पहले ही पंचकूला के पास ही गुंजन डंगवाल की कार गंभीर रुप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

LIVE UPDATES

  • जानकारी मिलते ही गुंजन के माता-पिता समेत उनके कई परिवार के सदस्य चंडीगढ़ को रवाना हुए, उनके कई करीबी दोस्त भी लगातार अस्तपाल पहुंच रहे हैं.
  • उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे हिलीवुड जगत मे शोक की लहर है.
  • हालांकि सूत्रों के मुताबिक गुंजन डंगवाल के शरीर और गाड़ी पर किसी भी तरह का निशान नहीं पाया गया है, जिसको जानने के बाद यह अंदजा नहीं लगा  पा रहा है कि आखिर इतने बड़े हादसे का क्या कारण रहा, फिलहाल उनके पोस्टमाटर्म का इंतजार हो रहा है, जिसके बाद से ही इस घटना की असली वजह पता लग पाएगी.

गुंजन डंगवाल से जुड़ी कुछ खास बातें

  • गुंजन डंगवाल की गिनती उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकारों में होती थी, उनका पहला ही गीत बेहद सुपरहिट रहा, अनोखी संगीत कला के बदौलत गुंजन बेहद कम समय में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम बन गए थे,
  • टिहरी गढ़वाल के अखोडी गांव में जन्में गुंजन डंगवाल ने अपने इस सफलता के सफर में बेहद उताव चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार ना मानने की जिद उन्हें इतने कामयाबी के शिखर में लाई की उसके बाद उन्होंने पीछे नहीं देखा, गुंजन के कई गीत सुपरहिट रहे, हर गीत में जान झोंकने वाले गुंजन के हर गीतों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.

गुंजन के सुपरहिट गीत:

गायक के तौर पर: नंदू मामा की स्याली, चन्द्रमा सूरज, बाली ज्वानी का सुपिन्या, गंजयाली ।

संगीतकार के तौर पर: चैता की चैत्वाली, भग्यानी बौ, भामा मेरी।

बता दें गुंजन हाल ही में पहाड़ी अ-कपेला 3 की तैयारी कर रहे थे, अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने लोगों को इस बारे में जानकारी दी थी, बीते शुक्रवार उनकी शॉर्ट फिल्म पहाड़ी सौदा भी रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला, उनकी यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर थी, लेकिन किसी ने नहीं जाना था कि एक दिन पहले अपनी फिल्म के माध्यम से सबको हसाने वाला गुंजन दूसरी ही सुबह सभी की आखों का नम कर देगा, गुंजन के जाने से उत्तराखँड के संगीत जगत को एक बड़ा झटका लगा है, आज हर कोई सन्न है, निशब्द है.

अखोडी गांव के गुंजन के संगीत की दुनिया भर में धूम,पढ़िए इनकी जीवनकथा।