सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, महिलाओं का दबदबा रहा कायम

0
77

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है।

Read this also : अपनी ढेबरी को लेकर यह युवक परेशान, इस तरह किया बयां

इस बार शीर्ष पदों पर महिलाओं ने अपना दबदबा कायम रखा है। इशिता ​किशोर को पहली ऑल इंडिया रैंक (AIR 1) प्राप्त हुई। दूसरे स्थान (AIR 2) पर गरिमा लोहिया हैं, जबकि तीसरे स्थान (AIR 3) पर उमा हरति एन है। जबकि स्मृति मिश्रा चौथा स्थान हासिल किया है।

Read this also : कान्स फेस्टिवल में उत्तराखंड की इस बेटी का रहा दबदबा, हटके रहा फैशन

यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं।

UPSC CSE 2022 टॉपरों की सूची

इशिता किशोर
गरिमा लोहिया
उमा हरति एन
स्मृति मिश्रा
मयूर हजारिका
गहना नव्या जेम्स
वसीम अहमद भट
अनिरूद्ध यादव
कनिका गोयल
राहुल श्रीवास्तव

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।