कुछ महीने पहले ही यूट्यूब में राम कौशल (Ram Kaushal) का एक गीत रिलीज हुआ था,रिलीज होते ही गीत लोगों की पसंद बन गया और यह अच्छे खासे व्यूज भी बटोरने में कामयाब साबित हो गया है। प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में हिट हुए इस गीत का अब वीडियो भी जारी हो गया है जो एक बार फिर दर्शकों को खूब लुभा रहा है।
यह भी पढ़े : आज से शुरू हुआ सावन का पावन महीना, भोले की भक्ति में डूबे लोग
जी हां आपको बता दें गायक राम कौशल की मनमोहक आवाज में नया गीत ‘Birma Banthina’ रिलीज हुआ था जिसको Purna Films के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया था, रिलीजिंग के बाद से ही गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचाए जा रहा था और लगातार वीडियो की डिमांड दर्शकों की बढ़ती जा रही थी जिसके बाद गायक ने इस शानदार गीत का बेहतरीन वीडियो भी दर्शकों को दे दिया है जिसके बाद दर्शकों की ख़ुशी का अंदाज आप गीत के कमेंट बॉक्स में आ रहें शानदार कमेंट्स को देख कर लगा सकते है l
यह भी पढ़े : दो बार की चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज इस साल नहीं खेल पाएगी वर्ल्डकप,जानिए क्यों।
जारी हुए गीत के वीडियो में खूबसूरत अंदाज में Nitish Suyal और Priyanshi Bahuguna एक्ट करते नजर आए है जिनकी सादगी पूरे वीडियो गीत में चार चनद लगाने का काम करती है l बेहतरीन बोलो से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब वीडियो भी वायरल होने के लिए तैयार है l
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।