कान्स फेस्टिवल में उत्तराखंड की इस बेटी का रहा दबदबा, हटके रहा फैशन

0
137
कान्स फेस्टिवल में उत्तराखंड की इस बेटी का रहा दबदबा, हटके रहा फैशन

उत्तराखंड की बेटियां हर दूसरे दिन सुर्खियों में बनी हुई हैं, अपनी मेहनत से आज ये बेटियां प्रदेश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं ऐसा एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी डॉली सिंह के साथ देखने को मिला जिन्होंने अपने टैलेंट के बलबूते अपने नाम को एक पहचान दी, और आज वही टैलेंट उन्हें ऐसी उपल्धि तक ले आया जिसकी उन्होंनें कल्पना भी नहीं की थी.

यह भी पढ़ें: सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा घायल

डॉली सिंह जिनका नाम आज देश की प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर में शामिल है, जिनका कंटेंट लोगों को इतना पसंद आता हैं, लोग बेसब्री से इंतजार भी करते हैं, डॉली की लोकप्रियता इतनी है कि उनकी एक वीडियो में मिनटों के हिसाब से उछाल आता है, और अब तो डॉली ने वो कर दिखाया जिसने उत्तराखंड की सीना गर्व से गद गद कर दिया.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक को मिला नया सीएम, डीके शिवकुमार बने डिप्टी सीएम

जी हां सभी की चहिती डॉली इस बार के फ्रांस में चल रहे 76वें अंतरराष्ट्रीय कांस फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर नजर आई जहां उन्होंने अपने फैशन का पूरा पूरा जलवा बिखेरा, न्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की और बॉलीवुड के कई सितारों ने डॉली के अंदाज़ की तारीफ भी की है,वहां मौजूद लोगों ने देर तक स्टैंडिंग ओवेशन से डॉली को सराहा.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।