जलनखोरों के ऊपर जबरदस्त तंज कसता गीत वायरल, सुने और सुनाएं

0
315

उत्तराखंड को लगातार एक से एक अनोखे गीतों की सौगात के साथ गजब का संगीत देने वाले तेज तर्रार गायक दीवान सिंह पंवार जब भी अपने पिटारे से कुछ निकालते हैं तो वो लाजवाब ही होता है, और अब उनका नया गीत आपके बीच आ गया है, जिसे देख आप इंजॉय के साथ अपने से जलने वालों को गीत डेडिकेट करके खूब ठराके लगाने वाले हैं l 

यह भी पढ़े : देवभूमि के इस लड़के का IIT में हुआ चयन, पिता चलाते हैं कपड़े की दुकान

कमर पीड़ा, पोटका पिड़ा जैसे कई अनोखे गीतों से उत्तराखंड के लोगों की हंसी बरकरार रखने वाले गीत आप सभी लोगों ने खूब सुने होंगे परन्तु सीधे सीधे अपने गीतों को ना पसंद करने वालों के ऊपर इस तरह का तंज कसने वाले गीत न आपने कभी सुना होगा और नाही किसकी के ऊपर कसा होगा ,लेकिन उत्तराखंड संगीत जगत में अपने गीतों से धमाल मचाने वाले गायक दीवान सिंह पंवार के नए गीत ‘Potka Pida Kyon’ ने एक तीर से कई शिकार कर दिए है जिसने रिलीज होते ही धड़ल्ले के साथ धूम मचाना शुरू कर दिया है l

यह भी पढ़े : 21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस ? जानिए इतिहास और थीम 

उत्तराखंड के श्रोताओं को झुमाने वाले दीवान सिंह पंवार के गीत का टाइटल भले ही ‘Potka Pida Kyon’ न हो लेकिन इसमें पेट दर्द वाक्य में दिखेगा वो भी तब जब आप अपने से जलने वाले को सीधे इस गीत को भेज देंगे l अन्य गीतों की तरह ही इस गीत को दीवान सिंह ने थिरकाने वाले संगीत से तैयार किया है’ और जारी होते ही गीत युवाओं का पंसदीदा गीत बन गया है, दर्शक लगातार अपनी बेहतरीन बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं, साथ ही कमेंट सेक्शन में कई यूजर ने कमेंट कर लिखा कि कुछ ऐसा ही हाल हमारा भी है लेकिन गीत को सुनकर उनको जबदरस्त मजा आया है l तो वही दूसरे कहते है कि गजब का तीर जलने वाले जल जल कर काले हो जाएंगे।। पोटका पीड़ा उनकी होती है जिनसे दूसरों की खुशी देखी नही जाती है।। गजब की रचना मधुर स्वर उत्तम संगीत ऑल इन वन दिवान सिंह पंवार जी।। पोटका पीढ़ा क्यों वाले इस गीत को बार बार सुनेंगे और सपने भी देखेंगे। 

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।