इस जागर को सुन भक्तिमय हुई देवभूमि, यहां सुने

0

उत्तराखंड राज्य देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहां देवों का वास होता है। उत्तराखंड खूबसूरती से लेकर प्राचीन विरासत के मामलों में बेहद धनी है। खासतौर पर यहां मौजूद मंदिरों की मान्यताएं हैं। दुनियाभर से लोग मंदिरों के दर्शन करने आते हैं। उत्तराखंड के गायक भी समय समय पर अपनी कलम से इन मंदिरों के महत्त्व को उजागर करते है और दर्शकों के मनो में प्रभु के प्रति आस्था को गहरी करते है l 

यह भी पढ़े : ‘मैं छू पहाड़ी रै’ गीत ने जीता श्रोताओं का दिल,देवभूमि पर आधारित है गीत

बता दें देवभूमि में सदियों से जागर गाने की परपंरा रही है, ऐसे में जब जब यहां कोई जागर रिलीज होता है तो उसे खूब पसंद किया जाता है, उसी तरह दर्शक इस जागर को बेहद प्यार दे रहे हैं, आज के समय में जागर कम ही सुनने को मिलते हैं, लेकिन कई गायक आज भी इसे जीवित रखने के लिए दर्शकों के बीच जागरों की रचना करते रहने का प्रयास में हैं, जिनमें से एक नाम अब Dinesh Pundir  का भी शामिल हो गया है,जिनका जागर ‘Jay Olya Devta’ बीते दिन Mijaaj Music Studio प्रोडक्शन के बैनर तले वीडयो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें Virendra Singh Panwar के संगीत के बीच हमेशा की भांति Subash Panday की मनोमहनी रिधम सुनने को मिली है l जिसने जागर ‘Jay Olya Devta’ को बेहद खूसबसुरत बनाया है l

यह भी पढ़े : युवक के दर्द को बयां करता गीत वायरल, सुन भावुक हुए……….

सभी जानते हैं कि उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, ऐसा माना जाता है कि इसके कण-कण में देवी देवता निवास करते हैं, उत्तराखंडवासियों का ऐसा विश्वास है कि देवी-देवता अपने भक्तों का हर कष्ट का निवारण करने के लिये हमारे पास आते हैं l इसलिए भक्त भी पूरी आस्था के साथ देवता का पूजन करते है l जो आप जारी हुए इस जागर के माध्यम से भी देख सकते है l

यहां सुने जागर –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version