‘मैं छू पहाड़ी रै’ गीत ने जीता श्रोताओं का दिल,देवभूमि पर आधारित है गीत

0

उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है,और यहाँ के निवासी गर्व से कहते हैं हम पहाड़ी हैं,ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों उत्तराखंड की झलकियां दिखाता नजर आ रहा है,युवाओं का अब उत्तराखंड से खासा लगाव हो रहा है।गीत में देवभूमि के कई प्रसिद्ध वस्तुओं का जिक्र देखने को मिला। 

यह भी पढ़े : युवक के दर्द को बयां करता गीत वायरल, सुन भावुक हुए……….

जी हां नया गीत ‘मै छू पहाड़ी रै‘ आजकल सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे Nand Kishore Pandey के साथ Yashoda Jeena ने अपने स्वरों से सजाया है ‘मै छू पहाड़ी रै‘ वीडियो गीत अपने देवभूमि की पहचान का जिक्र करता हुआ नजर आ रहा है गीत में एक पहाड़ी की पहचान उसकी बोली भाषा से लेकर उसके पारम्परिक परिधानों से जुडी हुई है जिसमें पहाड़ी की पहचान साफ तौर पर झलकती है l

यह भी पढ़े : फंकी लुक से लेकर पहाड़ी तक हर आउटफिट में कहर ढाती हैं प्रियंका, देखें तस्वीरें

मै छू पहाड़ी रै‘ गीत को Nand Kishore Pandey के द्वारा ही लिखा गया है,साथ ही गीत को Deepak Kandpal ने संगीत दिया है,गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें दोनों गायक इस पहाड़ी गीत का जमकर आंनद लेते हुए नजर आ रहे है l

https://youtu.be/c45uwan7lJg

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version