युवक के दर्द को बयां करता गीत वायरल, सुन भावुक हुए……….

0

उत्तराखंड संगीत जगत में लगातार एक से बढ़कर एक गीत रिलीज होने का सिलसिला जारी रहता है ऐसे मे बेहद कम गीत ऐसे होते हैं तो दर्शकों की जुंबा पर चढ़ने पर कामयाब हो पाते हैं, और उन्हीं गीतो मे से एक नाम अब Ajay Nautiyal की आवाज में आए नए गीत‘gaula Baduli ’ का भी शामिल हो गया है, हाल ही में रिलीज हुए इस गीत ने जारी होते ही सभी के दिलों पर घर कर लिया है l 

यह भी पढ़े : 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, इस बेटी और बेटे ने बढ़ाया परिवार का मान

जी हां आपको बात दें SDe Production  यूट्यूब चैनल के बैनर तले नया गीत‘gaula Baduli ’ रिलीज हो गया है जिसको युवा गायक Ajay Nautiyal  की बेहतरीन आवाज में गाया गया है l बता दें यह गीत याद पर आधारित है l जिसके लिरिक्स बेहद ही खूबसूरत है जिन्हे Suman Singh Rauthan और Kamal Joshi के द्वारा लिखें गए है जो वाकय में दिल छू देने वाली है l इन खूबूसरत लिरिक्सों को Rakesh Bhatt के दिए संगीत ने और भी शानदार बनाया है जिसके चलते भी यह गीत खूब सुर्खियां बटोरे जा रहा है l

यह भी पढ़े : अब देहरादून में सुपरफास्ट होगा सफर, नई शुरूआत आपको कर देगी खुश

वही बात करें गीत के टाइटल जो ‘‘gaula Baduli  है जिसमें नौकरी के लिए बेटी को शादी के बाद अपने मायके की याद सता रही है जिसे गढ़वाल की आम बोल चाल वाली भाषा में बाडूली कहा जाता है l इस पुरे गीत में बेटी के दुःख को दिखाया गया है जो कि दिल के करीब से होकर गुजर रहा है l वही इस वीडियो गीत में Anurag Singh और Sakshi Rawat की बेहतरीन जोड़ी फीचर करती हुई नजर आई है l जिसका फिल्मांकन Pankaj Dabral के द्वारा किया गया है

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version