दर्शकों के बीच अभी दर्शन फर्स्वाण और दीपा नगरकोटी के मोतिमा गीत का खुमार खत्म नहीं हुआ था कि इस जोड़ी ने लगे हाथ अपना दूसरा गीत मोहिनी भी दर्शकों के बीच तुरंत परोस डाला, अब आप इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस कदर लगाएं की कुछ ही दिनों में इस गीत मिलियान व्यूज पार कर सभी को बताया की हम भी किसी से कम नहीं.
यह भी पढ़ें: सावन की बौछारों के साथ शिवा भट्ट का शानदार भजन रिलीज़
सभी पैटर्न में खुद को भली भांति ढालने वाली दीपा नगरकोटी और दर्शन फर्स्वाण का हर अंदाज दर्शकों को खूब भाता है, उऩके हाल ही में रिलीज हुए गीत और उसको मिली प्रतिक्रियाएं भी बता रही है कि लोग दोनों को साथ कितना पसंद करते हैं, मोहिनी गीत की बात करें तो खूबसूरत वादियां, बेहतरीन वीडियोग्राफी, शानदार एक्टिंग और कानों को अच्छा लगने वाले संगीत का नमूना पेश करते इस गीत का व्यूज का आंकड़ा अब तक मिलियान पार कर चुका है.
यह भी पढ़ें: अंजलि और राम कौशल की जोड़ी ने जमाया रंग, जमकर वायरल हो रहा नया गीत
आपको बता दें Jun 20, 2023 को यह गीत रिलीज हुआ था, जिसने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज हासिल किए जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया की आखिर इस गीत में ऐसा क्या है, और फिर क्या था, उसके बाद देखने वालों की तदाद इस कदर बड़ी की कुछ ही दिनों में गीत ने मिलियन का सफर भी पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें: तेजी से लोगों की पसंद बन रहा हे मधु गीत, हर फंक्शन की बन रहा रौनक
वीडियो की बारे बात करें तो इसमें Vishu Rautela और Bhawana Kanpal की जोड़ी ने गीत को चार चांद लगाने का काम किया,बेहतरीन गायिकी वा लाजवाब अभिनय के चलते भारी संख्या में यह गीत लोगों के दिलों में घर कर रहा है, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।