बीड़ी के चक्कर में हुआ गृह क्लेश, वायरल वीडियो के मजे ले रहे लोग

0

पहाड़ में अधिकतर लोग शराब औऱ खासकर बीड़ी के बेहद शौकीन होते हैं, जिसकी हद आपने कई पहाड़ी गीतों में जरूर देखी होगी, इसी सच्चाई को मनोरंजन का नाम देकर नया कुमाऊनी गीत Amal Bidi Ka को हाल ही में रिलीज किया गया, जिसके व्यूज का आंकड़ा बता रहा है कि लोगों को यह गीत कितना भा रहा है.

यह भी पढ़ें: ये है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत, व्यूज देख आ जाएगा पसीना

DEV DIGITAL यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ यह गीत इतना लोकप्रिय हो गया है जैसे पहाड़ के पुरूषों के बीच बीड़ी, ठीक वहीं क्रेज इस गीत को लेकर भी देखने को मिला, उसकी वजह रही इसका कॉन्सेप्ट, जो काफी मजेदार है, जिसमें महिला अपने पति को बीड़ी पीने के लिए मना करती दिखाई दे रही है, और दूसरी तरफ पति है जो सुनने का नाम नहीं ले रहा है, वो कहते हैं ना कि पहाड़ में बिना बीड़ी के पुरूषों का खाना नहीं पाचन होता वही आपको इस गीत में भी देखने को मिलेगा, जिसे देखकर आपको मजा बहुत आने वाला है, वहीं आपको बता दें इस वीडियो मे दंपति की भूमिका Jeewan Da वा Shivanksha Chand ने निभाई जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से इस गीत को और मजेदार बनाया है.

यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल का यह विदाई गीत सुनकर आपकी आंखों में भर आएगा आंसू

इस गीत को ममता आर्या के साथ महेश कुमार ने अपनी आवाज दी है, Girish Jeena के लिखे इस गीत को Dj A Virus के संगीत ने आकर्षित बनाया है, पूरी टीम के बेहतरीन कार्य के चलते यह गीत दर्शकों के बीच अपने लोकप्रियता बनाए हुए है, बहुत कम समय में गीत को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगातार कमेंट कर अपना प्यार भी बरसा रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version