एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी करते हुए सभी को चौंका दिया है, उनकी शादी की तस्वीरें जब से सामने आई हैं, तभी से सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ MR.UK का नया लव सॉन्ग, कॉन्सेप्ट पर दर्शक हार बैठे दिल
60 साल की उम्र में इस अभिनेता की शादी करना किसी को पच सा नहीं रहा है, तभी लोग उनके इस वायरल तस्वीरों पर फ्री का ध्यान देते दिखाई दे रहे हैं, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी जिन्होंनें बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है, लेकिन इस बार यह अभिनेता अपनी एक्टिंग के नहीं बल्कि शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: कान्स फेस्टिवल में उत्तराखंड की इस बेटी का रहा दबदबा, हटके रहा फैशन
60 साल के आशीष ने रूपाली बरुआ के साथ कोलकत्ता में कोर्ट मैरिज कर ली है, बता दें रूपाली गुवाहाटी की रहने वाली हैं तो पेशे से फैशन डिजाइजर और बिजनेसवुमन है, दोनों ने कोलकाता में शादी की है, सोशल मीडिया पर सामने आई में रुपाली असम की ट्रेडिशनल वाइट और गोल्डन मेखला चादर में दिखीं, वहीं, आशीष ने केरल के ट्रेडिशन को ध्यान में रखते हुए इसी कलर की मुंडू पहनी है, तस्वीरों में दोनों गले में वरमाला पहने हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Honey Singh के Brown Rang का इंग्लिश वर्जन रिलीज, वीडियो वायरल
अभिनेता ने भले ही गुपचुप तरीके से शादी की हो लेकिन सभी के सामने लव स्टोरी पर खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा ये बहुत लंबी कहानी है, हम कुछ समय पहले ही मिले जिसके बाद अब यह फैसला लिया गया है,वहीं रूपाली बरुआ ने आशीष विद्यार्थी को एक खूबसूरत इंसान बताया और कहा, “वह एक ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ मुझे रहना अच्छा लगता है।” .
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।