इस गाने में दिखा खेसारी और सपना का कमरतोड़ डांस,यूट्यूब पर हुआ ट्रेंड

0
147
इस गाने में दिखा खेसारी और सपना का कमरतोड़ डांस ,यूट्यूब पर हुआ ट्रेंड

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और हरियाणा की फायर एक्ट्रेस सपना चौधरी का नया गाना Matak Matak ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, इस गाने में दोनों हिट कलाकारों ने कमस से गर्दा ही उड़ा दिया, जिस किसी ने भी यह गाना देखा उनका मुंह खुला का खुला रह गया है, इतना जबरदस्त गाना देखकर तो यह लाजमी भी है.

यह भी पढ़ें: मुनव्वर फारुकी ने अंजलि अरोड़ा संग काम करने से किया इंकार, फैंस को लगा झटका 

Sapna Choudhary और खेसारी लाल ने अपने इस गीत से अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है, खेसारी का अपना भोजपुरी अंदाज और सपना की देसी अदाओं ने फैंस को दीवाना बनाया, आज ही रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा, और इसके कमेंट बॉक्स पर अगर आप नजर डालेंगे तो देखेंगे की किस तरह लोग उनके इस गीत को लेकर पागल हुए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘Haddi’ का फस्ट लुक हुआ जारी, नवाजुद्दीन को पहचानना हुआ मुश्किल

Vishvajeet Choudhary ने गाने को जबरदस्त अंदाज में गाया है, जिसे सुन आपके पैर थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे, वीडियो में सपना चौधरी के लुक की बात करें तो वे कभी कलरफुल लहंगा, तो कभी ब्यूटीफुल ड्रैस में कहर ढाती दिख रही हैं, वहीं Khesari Lal  भी किसी नवाज से कम नहीं लग रही हैं, दोनों के इस लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, वीडियो को कुछ देर पहले ही यूट्यूब पर VATS RECORDS चैनल पर अपलोड किया गया है, जिस पर विजिट कर आप इस गाने का अनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: MR.UK के इस हॉट सॉन्ग ने ले रखी है जान 

सपना और खेसारी की गिनती अपनी अपनी इंडस्ट्री में हिट कलाकारों में होती है, उनके हर एक गाने को उनके फैंस ने खूब पसंद किया है, दोनों की चाहने वालों की कतार इतनी लंबी है कि शायद ही उसका आंकलन हो, और ऐसे इस जोड़ी का एक साथ इस गीत में आना तो बवाल होना लाजमी ही है, तो इतने चाहने वालों का एक साथ प्यार बरसाना बनता ही है, और इसकी बदौलत इस गाने ने रिलीज होने के कुछ ही घंटों में रिकॉर्ड तोड़ व्यूज कमाए हैं, बेहरहाल उनके फैंस उनके इस गाने को खूब इंजॉय कर करे हैं, और इंस्टा पर तो इस गीत ने अलग ही तबाही मचाई हुई है.

यहां देखें पूरा वीडियों: 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।