इस आर्मीमैन को आई अपनी स्कूल की दोस्ती याद, फिर हुआ यूं…….

0
213
इस आर्मीमैन को आई अपनी स्कूल की दोस्ती याद, फिर हुआ यूं.......

देश की रक्षा करने के लिए इंडियन आर्मी हमेशा तैनात रहती है और देश में जवानों का सम्मान दिल से किया जाता है और बात करें उत्तराखंड के गायकों की तो वह देश जवानों की दिल की बात को जगजाहिर करने के लिए संगीत का सहारा लेते है और उनके अंदर की छुपी पीड़ा को हम सब तक पहुंचाते है l

यह भी पढ़े सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा मंजू नौटियाल का यह जबरदस्त गीत

उत्तराखंड की म्यूजिक इंडस्ट्री वैसे तो हर रोज अपने दर्शकों के लिए कुछ नया और सबसे अलग लाती है लेकिन कुछ कंटेंट को इंडस्ट्री विशेषतौर पर तैयार करती है उनमे जवानों की कहानी सबसे खास होती है जो की दर्शकों को भी खूब पसंद आती है l वही आपको बताते चले की इंडियन म्यूजिक करंट  (INDIAN MUSIC CURRENT) के बैनर तले कुमाऊनी गीत (SCHOOL KA DAGARA) स्कूल का दगाडा रिलीज हो गया है जिसको दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है l

यह भी पढ़े नीरज चुफाल को आया लच्छिमा का लाल ब्लाउज पसंद

आपको बताते चले की गीत ( SCHOOL KA DAGARA ) स्कूल का दगाडा में अपनी मधुर आवाज कुमाऊं के चर्चित गायक मनोज आर्य ने दी है, वही गीत के बेहतरीन लिरिक्स LYRICS  देव सौठिया (DEV SOUTHIYA) के द्वारा लिखें गए है जबकि गीत में अपना लाजवाब संगीत MUSIC मोती शाह (MOTI SHAH) ने दिया है और विडिओ का पूरा डारेक्शन  DIRECTION सरोज कुमार ( SOORAJ KUMAR के संभाला किया गया है l

यह भी पढ़े अनिशा रांगड़ का गीत ‘कॉलेज औंदी स्कूटी मा’ मचा रहा है यूट्यूब पर धमाल

वही गीत में कुमाऊं के उभरते कलाकार  विशाल रावत (VISHAL RAWAT) और माही बिष्ट (MAHI BISHT) की जोड़ी लीड रोल में दिखाई गई जिनके बेहतरीन अभिनय ने गीत में चार चाँद लगा दिए और शुरुआत में ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली l अगर गीत के बोल की में बात करूँ तो गीत में एक आर्मी का जवान अपने स्कूल के दिनों को याद करता नजर आता है जिसमें वो अपनी स्कूल की प्रेमिका को याद कर साथ में हुई नोंक झोक को भी याद करता है l  इस बेहतरीन गीत को सुनने के बाद दर्शक कमेंट बॉक्स में जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहें है जिससे साफ जाहिर हो रहा है की दर्शकों के दिलों को यह गीत आखिर कितना भाया l

यहां सुने पूरा गीत 

हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।