बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने दिल खोलकर खुशी को जाहिर किया, उनको फिल्म की सक्सेस की इतनी खुशी है कि कुछ दिनों में ही वो करोड़ों के गिफ्ट बांट चुके हैं, जो सुर्खियां बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान की फिल्म जवान के ट्रेलर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,हो रही एडवांस बुकिंग।
बीते दिन उन्होंने फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए रजनीकांत को बेशकीमती बीएमडब्लू X7 गिफ्ट दिया था, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है, इसके बाद कलानिधि मारन ने फिल्म ‘जेलर’ के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार को भी करोड़ो की Porsche कार गिफ्ट की थी, वहीं अब हाल ही में कलानिधि ने सन प्रोडक्शन हाउस की तरफ से क्रू मेम्बर्स को गोल्ड कॉइन बांटे हैं.
यह भी पढ़ें: बिग बी,किंग खान के बाद रणवीर सिंह की डॉन क्लब में एंट्री,डॉन 3 का हुआ ऐलान।
थलाइवर की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच खास क्रेज रहता है. यही वजह है कि रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ जैसे ही पर्दे पर आई, इसने सफलता के नए रिकॉर्ड बना लिए. इसे लेकर पूरी टीम खुश है और खास तौर पर फिल्म के प्रोड्यूसर Kalanithi Maran इसे लेकर खुश हैं. वे फिल्म के बिजनेस से इतने उत्साहित हो गए हैं कि लगातार अपनी टीम को गिफ्ट बांट रहे हैं, प्रोड्यूसर का यह प्यार देखकर सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।