सोनम नेगी का “धौंपेली “गीत हुआ रिलीज, लोगों को आ रहा खूब पसंद

0
सोनम नेगी का

मां ज्वालपा म्यूजिक प्रोडक्शन से नया गीत ‘धौंपेली’ रिलीज हुआ है, सोनम नेगी की आवाज में इस गीत को दर्शकों के बीच बेहतर ढंग से परोसा गया है, गाने के बोल इतने जबरदस्त हैं जिन्हें सुनकर आप खूब ठुमके लगाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: सामने आई ममता आर्य और नंदकिशोर की इनकम, देखकर हैरान फैंस

समय के साथ पहाड़ी गीतों को खूब लोकप्रियता मिल रही है, उत्तराखंड की बात करें तो यहा शादी हो या फिर पार्टी हर कोई पहाड़ी गीतों पे ही ठुमके लगाते हुए नजर आते हैं, यह कहना भी गलत नहीं होगा की पहाड़ी गीत अब अन्य गीतों को भी गजब की टक्कर दे रहे हैं, डीजे पर धमाल मचाने वाले पहाड़ी गीतों को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है, लगातार गीतों के रिलीजिंग का सिलसिला भी बना ही हुआ है, मां ज्वालपा म्यूजिक प्रोडक्शन से नया गीत ‘धौंपेली’ रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नए गीत से दिल जीत ले गए धनराज शौर्य, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Balkrishan Thapliyal का लिखा यहा गीत है जिसमें संगीत सूर्यापाल श्रीवाण ने तैयार किया वा दिलीप अंजवाल इसके मिक्सिंग मास्टर रहे हैं, सोनम नेगी की आवाज में आया यह गीत प्रमोशल वीडियो फॉर्मेट के रूप में दर्शकों के बीच परोसा गया है, जिसका संपादन राहुल बोरियान ने किया है वा सरोज रावत इसके संपादक रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version