जीजा-स्याली का रिस्ते हमेशा से ही बेहद खास रहा है, कभी मीठी नोकझोंक तो कभी प्यार का एहसास कराते इस रिस्ते पर अब तक कई गीत भी बन चुके हैं, उत्तराखंड संगीत जगत में भी इस रिस्ते पर अपार गीत आए जो सिलसिला लगातार बना ही हुआ है, इसी कड़ी में उत्तराखंडी गायक भवन सिंह पंवार वा हिमांशी पहाड़ी अपने नए गीत के जरिए एक बार फिर जीजा-स्याली पर खूबसूरत गीत लेकर आए हैं, जिसे दर्शक अपना बेशुमार प्यार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस शादी सीजन रौनक बढ़ाएगा यह पहाड़ी गीत, मजेदार कॉन्सेप्ट बना वजह
Jhumki Music Production यूट्यूब चैनल से इस गीत को लोगों के बीच लाया गया है, भवन पंवार वा हिमांशी पहाड़ी की आवाज में आए इस गीत का संगीत मानस राज ने तैयार किया है गीत को भारी संख्या में अब तक लोग देख चुके हैं, वा कमेंट बॉक्स पर अपना बेशुमार प्यार लूटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अनिशा-अरविंद की जुगलबंदी में खूब छाया ‘सजीली मुखुड़ी’ गीत, आप भी देखें
Silkudu नाम से रिलीज हुए इस गीत के वीडियो की बात करें इसमें Digambar Kathait के साथ Anu Baroli मुख्य भूमिका में नजर आई जिन्होंने अपने अपने किरदार को बखूबी निभाया जिसकी बदौलत भारी संख्या में लोग इस गीत को देख रहे हैं, साथ ही आपको बता दें देवेंद्र नेगी के फिल्माए इस गीत के डायरेक्टर दिगंबर कठैत वा देवेंद्र नेगी रहे हैं, राम कौशल द्वारा इस गीत को संपादित किया गया है, वा Bhawan Singh Panwar और Anil Panwar इसके निर्माता रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।