संचार क्रांति के इस दौर में अब कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता स्मार्टफोन शहर से लेकर दूर-दराजों के गाँव तक पहुँच चुका है,सोशल मीडिया से आम जन जुड़ चुका है यूट्यूब पर लोग अपनी अपनी पसंद के वीडियो देखते हैं लेकिन हमें वही देखना चाहिए जिससे कुछ सीख मिल सके,बॉलीवुड अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच चुका है ऐसे में कुछ लोग हैं जो समाज को सही कंटेंट दिखाने में लगे हुए हैं,बीते दिन Tvf ने संदीप भइया का एक और एपिसोड जारी कर दिया और देखते ही देखते ये ट्रेंडिंग लिस्ट पर टॉप कर गया।
पढ़ें यह खबर: दो साल बाद फिर स्क्रीन पर लौटे संदीप भइया,देखने लायक है Tvf की ये वेबसीरीज।
बॉलीवुड और ओटीटी की हकीकत सभी भली भांति जानते हैं कि कैसे सेंसर बोर्ड से बचने के लिए फ़िल्में और शो OTT प्लेटफार्म पर परोसे जा रहे हैं और अश्लीलता से भरे शो का ढेर उसपर लगाया जा रहा है इससे अलग कुछ लोग अब भी यूट्यूब पर ही कुछ अच्छा दिखाने में लगे हुए हैं बीते दो सालों से TVF एक ऐसी वेबसीरीज दिखा रहा है जो UPSC के उम्मीदवारों की कहानी है और ये सिलसिला जारी है,बीते दिनों संदीप भइया मूल्यांकन का पहला एपिसोड जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
पढ़ें यह खबर: Fikar Nahi म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट लाजवाब,वायरल हो गया वीडियो।
आपको बता दें कि संदीप भइया खुद यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और 2 3 अटेम्प्ट भी दे चुके हैं लेकिन हर बार रह जाते हैं और अब इतना अनुभव हो गया है कि अन्य उम्मीदवारों का मूल्यांकन कर रहे हैं,एक तरफ खुद का संघर्ष और दूसरी तरफ नए आईएएस तैयार कर रहे हैं,पिछले एपिसोड में संदीप भइया के वर्तमान और अतीत को एक साथ दिखाया गया और एक टिफिन सर्विस देने वाली लड़की को कैसे संदीप आईएफएस बनने के लिए तैयार करते हैं उसी के बीच की कहानी दिखाई गई और इस एपिसोड का अंत उसके आईएफएस बनकर लौटने पर ख़त्म की।
पढ़ें यह खबर: राम कौशल की आवाज से सजे वीडियो गीत ने लूटी वाहवाही, ऑडियो का था दबदबा
संदीप भइया (DECISION MAKING) से इसका दूसरा एपिसोड रिलीज़ कर दिया गया है और अब आरुषि वाल्मीकि मुख्य अतिथि बनकर अपने संघर्षों को उम्मीदवारों के साथ साझा कर रही हैं वहीँ संदीप भइया भी पहुंचे हुए हैं लेकिन अभी तक उनका जिक्र नहीं कर रही हैं और इसी बीच संदीप और आरुषि के संघर्षों को एक साथ फ़्लैशबैक में दिखाया गया है,एक तरफ आरुषि जो आर्थिक रूप से इतनी सक्षम नहीं है कि कोचिंग सेंटर की फीस भर सके और उसका फ्री क्लास वाला ट्रायल भी ख़त्म हो चुका है इसी कशमकश में वो निर्णय ही नहीं ले पाती कि UPSC का फॉर्म भरना भी है कि नहीं तब संदीप भइया उसका मार्गदर्शन करते हैं और उसे UPSC के मैराथन के लिए तैयार करते हैं।
पढ़ें यह खबर: दो बार की चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज इस साल नहीं खेल पाएगी वर्ल्डकप,जानिए क्यों।
कभी-कभार हम खुद से निर्णय नहीं ले पाते हैं लेकिन दूसरों के हमारे ऊपर के भरोसे से विश्वास की छलांग लगानी होती है यही इस एपिसोड में भी दिखाया गया है,संदीप भइया जानते हैं कि आरुषि UPSC निकाल सकती है उसके अंदर बस हिम्मत भरनी होगी,फॉर्म ना भरने से कतरा रही आरुषि से फॉर्म भी भरवा लेते हैं और एक और उम्मीद से खुद भी फॉर्म भर लेते हैं कहानी जारी है और इसका अगला एपिसोड भी 7 तारीख को आने वाला है अब देखना होगा फॉर्म भरने के बाद संदीप भइया कैसे खुद भी और आरुषि को भी UPSC के लिए तैयार करते हैं,और एपिसोड के अंत में अपने पिताजी से वादा करते हैं कि अब तो अफसर बनकर ही लौटूंगा,कहानी अब भी जारी है……..
पढ़ें यह खबर: केशर पंवार का आंगनबाड़ी गीत रिलीज़ होते ही सुर्खियों में,दो गुटों में बंटे दर्शक।
संदीप भइया का किरदार निभाने वाले सनी हिंदुजा UPSC के उम्मीदवारों के ही नहीं पूरे देश के विधार्थियों के आदर्श बन चुके हैं उनका किरदार दर्शकों के दिलों में ऐसा बस गया है कि उन्हें सनी कम और संदीप भइया से ज्यादा पुकारा जाने लगा है।
कहानी तो बता ही दी है फिर भी देखिए ये वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।