रेश्मा-धनराज की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, तारीफ करते नहीं थक रहे दर्शक

0

बदलते वक्त के साथ पहाड़ी गीतों के प्रति बढ़ती लोकप्रियता सभी उत्तराखंडियों के लिए अच्छे संकेत हैं, जिसका श्रेय यहां के गायकों को भी जाता है, जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से यहां की संस्कृति रीति-रिवाजों तो संजो कर रखा है, युवा पीढ़ियों को इनसें रूबरू करवाया है, उन्हीं में एक नाम धनराज शौर्य वा रेश्मा शाह का भी शामिल है जिन्होंने इस प्रयास को निरंतर बनाए रखा हुआ है, जिसकी बदौलत आज दोनों हर किसी की पसंद भी बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फिर चला आकाश-दीक्षा का जादू, नया गीत तेजी से हो रहा वायरल

रेश्मा शाह वा धनराज शौर्य का नया गीत MERI SATHINI आप सभी के बीच Purna Films से रिलीज कर दिया गया है, उत्तराखंड संगीत जगत मे धनराज वा रेश्मा शाह बहुत बड़ा नाम हैं, ऐसे में इन्हें जब भी अपनी कलाकारी को सामने रखने का मौका मिलता है तो दोनों हर बार ही सभी के दिलों को खुश कर जाते हैं, जो उनके नए गीत को लेकर भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धाक जमा रहा यह पहाड़ी गीत, लगातार बन रहा दर्शकों की पसंद

प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में सजे इस गीत में दानों गायकों की आवाज को शैलेंद्र शैलू के जबरदस्त संगीत से सजाया गया है,बेहद कम समय में यह गीत भारी संख्या में लोगों की पसंद बनता जा रहा है, वहीं बता दें गौरव कौशल द्वारा इस गीत को फिल्माया गया है, जिसका संपादन राम कौशल ने किया है, वा राम चमोली इसके निर्माता रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version