राकेश पंवार की आवाज में ‘बौ उलार्या’ रिलीज, दर्शकों को पसंद आ रहा म्यूजिक वीडियो

0
राकेश पंवार की आवाज में 'बौ उलार्या' रिलीज, दर्शकों को पसंद आ रहा म्यूजिक वीडियो

उत्तराखंड के चर्चित गायक राकेश पंवार जो समय-समय पर अपने गीतों के माध्यम से लोगों के दिलों को जीत लेते हैं, उनकी रचनाएंं दर्शकों को खूब भाती भी हैं, इसी कड़ी में राकेश इस बार देवर-भाभी के प्यारे से रिस्ते पर अपना नया गीत लेकर आए हैं, ‘बौ उलार्या’ नाम से इस गीत को उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: अनिशा रांगड़ और इंदर आर्या की जोड़ी में नया धमाका, बेशुमार प्यार बटोर रहा गीत

इस गीत को गाने के साथ लिखने का कार्य भी राकेश पंवार ने किया है,  राकेश भट्ट के जबरदस्त संगीत से सजे इस गीत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, कमेंट बॉक्स पर लोगों द्वारा राकेश पंवार की इस रचना की जमकर तारीफ हो रही है, तो वहीं वीडियो में मुख्य भूमिका में मौजूद NAVI BARTWAL, UMAANG KARAKOTI, DARMIYAN SINGH ने भी अपने किरदार से इस गीत को खास बनाया जिसे हर किसी ने खूब पसंद भा किया.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा जीजा-स्याली पर बना यह गीत, तेजी से हो रहा वायरल

शिवांशु भट्ट के फिल्माए इस गीत में आपको अमित डोरेमॉन की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, वीडियो में अपनी अदाकारी के रंग बिखरने के साथ डायरेक्टर की भूमिका भी नवी बर्थवाल ने निभाई, नवी ने अब तक अपनी डायरेक्शन से कई पहाड़ी गीतों को गजब का रंग रूप दिया है, और अब अदाकारी से भी सभी के दिलों को जीत रहे हैं,जो उनके इस गीत में भी देखने को मिला, साथ ही बता दें अजय चौहान द्वारा इस गीत को संपादित किया गया है, वा रजनी पंवार इसके निर्माता रही हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version