शिव की भक्ति में डूबे रैपर राज सिंह, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

0
116
शिव की भक्ति में डूबे रैपर राज सिंह, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

कभी लव तो कभी पार्टी सॉन्ग से आप सभी को समय समय पर एंटरटेन करने वाले रैपर राज सिंह इस बार आप सभी को भोले नाथ की भक्ति में डूबाने को तैयार है, आज ही उनके इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

यह भी पढ़ें: सातों मंगल गीत को खचाखच देख रहे लोग, व्यूज में तगड़ा उछाल

रैपर राज सिंह जब भी आते हैं, तो उनका एक अलग ही अंदाज रहता है, और अंदाज ऐसा की तुरंत लोग उससे आर्कर्षित भी होने लगते हैं, फैंस को उनका हर अंदाज बेहद पसंद आता है, ठीक उसी तरह इस बार भी वो अपने नए गाने Bhole Baba से फैंस का दिल जीत रह हैं, भोलेनाथ की भक्ति पर आधरित यह गीत है, तो सभी दर्शकों को उनकी भक्ति में रंगा रहा है.

यह भी पढ़ें: जबरदस्त है मामा-भांजे की यह जोड़ी, जिनका वायरल वीडियो मचा रहा धमाल

इस गाने में आपको रैपर राज सिंह के साथ सिमरन आर्या वा खुशी रावत की आवाज सुनने को मिलेगी, तीनों की आवाज के चलते यह गाना कम समय में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर रहा है, जिसके लिरिक्स राज सिंह ने लिखे हैं वा विक्की जुयाल द्वारा इसका म्यूजिक तैयार किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।