Rapper raj singh का नया पंजाबी रैप सॉन्ग रिलीज, दर्शकों से मिल रहा है प्यार

0
212
Rapper raj singh का नया पंजाबी रैप सॉन्ग रिलीज, दर्शकों से मिल रहा है प्यार

अगर बात की जाए रैप गानों की तो पंजाबी और हिंदी के कई गाने जहन में आते हैं, ऐसे में भारी संख्या में युवा इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं, उन्हीं में से एक नाम युवा गायक रैपर राज सिंह का भी शामिल हो गया है, जो पहाड़ी गीतों के साथ समय समय पर अपने फैंस के लिए हिंदी और पंजाबी रैप सॉन्ग के मसालेदार गाने लाते हैं, जो युवा दिलों के दिलों दिमाग पर तुंरत घर कर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: रैपर राज सिंह का कुमाऊनी धमाका, सुनकर झूम उठे लोग

बीते कुछ सालों में रैप सॉन्ग का ट्रेंड खूब बढ़ा है,  इसके अलावा रैप सॉन्ग के कई एलबम भी आए दिन रिलीज होते रहते हैं, युवाओं के बीच इन्हें खासा पसंद भी किया जाता है, रैपर राज सिंह की बात करें तो यह भले ही इंडस्ट्री में उभरते कलाकार हैं लेकिन इनके कई गाने इस कदर लोगों की दिलों दिमाग पर छा जाते हैं तो उन्हें भीड़ से अलग एक पहचान भी देते हैं, उनके नए सॉन्ग Mere Naal की बात करें तो यह एक पंजाबी रैप सॉन्ग है, जिसे उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: फैंस के बीच रैपर राज सिंह का नया धमाका, रिलीज किया नया जबरदस्त गीत

पहाड़ का यह रैपर दिल्ली में एक दिन यूं अपनी पहचान बनाएगा शायद किसी ने ना सोचा हो, लेकिन पहाड़ से बढ़े सपनों का बैग लिए राज सिंह ने इस कदर अपना सिक्का जमाया कि आज युवा दर्शक उनके गानों के इंतजार में रहते हैं, उऩका हर सॉन्ग लोगों को पसंद आया है उसी तरह इस सॉन्ग को भी बेशुमार प्यार मिल रहा है, गाने के लिरिक्स Manzoor Alam के लिखे हुए हैं, जिसे HRD के म्यूजिक ने जबरदस्त रूप दिया है, जिसके चलते यह गाना रिलीज होते ही छा गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।