Rapper Raj Singh अपने नए पहाड़ी गाने को लेकर आप सभी के बीच धमाकेदार एंट्री कर चुके हैं, उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से उनका नया गाना दिल्ली की छोरी रिलीज हो गया है, जिससे एक बार फिर रैपर ने अपने पहाड़ी दर्शकों के दिलों को जीत लिया है.
यह भी पढ़ें: रैपर राज सिंह का कुमाऊनी धमाका, सुनकर झूम उठे लोग
राज सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर हिंदी, पंजाबी, वा पहाड़ी गीतों का धमाका करते रहते हैं, अपने हर तरह के कंटेंट से गायक लगातार दर्शकों के बीच बने रहते हैं, इस बार लंबे समय बाद राज अपने पहाड़ी फैंस के लिए फुल पहाड़ी मसालेदार गाना लेकर आए हैं, गाने को आवाज देने के साथ लिखा भी राज ने ही है, वा इसका जबरदस्त म्यूजिक विक्की जुयाल ने तैयार किया है.
यह भी पढ़ें: रैपर राज सिंह का नया रैप सांग रिलीज, लिरिक्स का हल्लाबोल
इस गाने के वीडियो में रैपर राज सिंह के साथ सुमन खंडूरी, वा देव रौतेला लीड रोल में नजर आए, डीजे ट्रैक पर इस गाने को तैयार किया गया है, जिसका जलवा धीरे-धीरे लोगों के बीच दिखने लगा है, कमेंट बॉक्स पर लोग गाने की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।