जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर टूटा पुल, लोगों के बीच दहशत का माहौल

0
120

उत्तराखंड जहां जोशीमठ में बने डरावने हालात तो पुरी दुनिया ने देखे, जिसके बाद नैनीताल मे ऐसी घटनाएं देखने को मिले लोग अभी इन्हीं के सदमे से नहीं उभरे थे कि अब बदरीनाथ हाईवे के पास ग्लेशियर टूटने की खबर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग : ukpsc ने जारी की नकलची अभ्यर्थियों की लिस्ट, आप भी देखें

उत्तराखंड के लोग इन दिनों ऐसी परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, जो शायद ही यहां के लोगों ने पहले कभी देखा होगी, जहां एक ओर यहां के युवा बेरोजगारी की मार झलते झलते सड़कों पर उतर गए हैं, तो वहीं जोशीमठ में अपने घरों को ध्वस्त होते देखते अभी उन लोगों की पीड़ा कम भी नही हुई थी, जिसके बाद अब नैनीताल में भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली, जिसने लोगों में डर के माहौल को बढ़ाया तो वहीं उत्तराखंड के चमोली में खराब मौसम के बीच जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास टूटते ग्लेशियर ने इस खौफ को और भी बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: देवभूमि की यशस्वी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, इस परीक्षा में हासिल किए 99.23 प्रतिशत

इस घटना के बाद लोगों में हंडकंप मच गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, घटना शानिवार शाम की बताई जा रही है, बता दें ग्लेशियर टूटने के बाद12 दिन में यह दूसरी घटना है, मिली जानकारी के अनुसार इस ग्लेशियर के टूटने से किसी प्रकार के नुकसान की बात सामने नहीं आई है, बता दें कि चारधाम यात्रा न होने के चलते इस समय पर वहां मानवीय आवाजाही कम ही रहती है।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।