चमोली: जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं,चारधाम यात्रा के लिए होटलों की बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में होटल मालिकों ने बेघर लोगों से 31 मार्च तक कमरे खाली करने को कह दिया है।
यह भी पढ़े : दिव्या बधानी संग रोमांस करते दिखे जॉर्डन, फैंस को पसंद आई केमिस्ट्री
घरों में दरारें पड़ने के बाद ये लोग पुनर्वास केंद्रों और होटलों में शरण लिए हुए हैं, लेकिन अब क्योंकि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, ऐसे में इनके सामने एक बार फिर छत ढूंढने की चुनौती है। दरअसल चारधाम यात्रा के लिए होटलों की बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में होटल मालिकों ने बेघर लोगों से 31 मार्च तक कमरे खाली करने को कह दिया है। प्रभावित लोग अब मदद के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। बता दें कि भूधंसाव बढ़ने के बाद जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न होटल, धर्मशालाओं में 181 परिवार के 694 सदस्य रह रहे हैं। होटलों में सरकार एक कमरे के लिए 950 रुपये किराया दे रही है। जो लोग किराये के मकानों में रह रहे हैं उन्हें पांच हजार रुपये दिए जा रहे हैं। आपदा प्रभावितों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में अगले 4 दिन होगा प्रचंड बारिश का प्रहार, येलो अलर्ट जारी
सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों के होटलों में ठहरने की व्यवस्था 31 मार्च तक की थी। प्रभावितों का कहना है कि होटल मालिक अब उनसे कमरे खाली करने को कह रहे हैं। होटल मालिकों के सामने भी अपनी मुश्किलें हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए उन्हें भी कमरों की जरूरत है। कई होटल मालिकों ने सरकार की ओर से अब तक भुगतान न होने पर भी नाराजगी जताई है। आपदा प्रभावित टेंशन में हैं, हालांकि डीएम चमोली हिमांशु खुराना ने कहा है कि अगर कोई होटल स्वामी प्रभावितों को होटल छोड़ने के लिए कह रहा है तो इसकी जांच की जाएगी। 31 मार्च के बाद भी किसी भी आपदा प्रभावित को होटलों से बाहर नहीं किया जाएगा। डीएम के अनुसार 30 अप्रैल तक प्रभावितों को होटलों में रखने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।