उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर रहेगी छुट्टी, सीएम धामी ने की घोषणा

0
236
उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर रहेगी छुट्टी, सीएम धामी ने की घोषणा

सीएम धामी ने उत्तराखंड के लोकपर्व इगास- बग्वाल को लेकर सभी उत्तराखंड वासियों को खुशखबरी देते हुए इस दिन राजकीय अवकाश की घोषणा की है, हमारे इस पोस्ट में आगे जानिए इस पर्व से जुड़ी कई जानकारी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के कोने कोने में गूंजी किशन महिपाल की आवाज, नया गीत हो रहा वायरल

इगास उत्तराखंड का लोकपर्व मना जाता है, यह पर्व यहां की लोक संस्कति का प्रतीक है, इगास दीपावली से 11 दिन बाद आने वाली एकादशी को मनाया जाता है, इस पर्व के दिन सुबह मीठे पकवान बनाये जाते हैं और रात में स्थानीय देवी-देवताओं की पूजा अर्चना के बाद भैला जलाकर उसे घुमाया जाता है और ढोल नगाड़ों के साथ आग के चारों ओर लोक नृत्य किया जाता है, ईगास बग्वाल के दिन भैला खेलने का विशेष महत्व है, इस पर्व की महत्वता को देखते हुए मंगलवार यानि 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दिन राजकीय अवकाश की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: देहरादून की श्वेता चौधरी ने बनाई कॉमेडी वेब सीरीज, जमकर मिल रहा सपोर्ट

आपको बता दें यह दूसरा मौका होगा जब उत्तराखंड में लोकपर्व इगास को लेकर अवकाश घोषित किया गया है, सीएम द्वारा इसकी घोषणा करते हुए कहा गया की”आवा! हम सब्बि मिलके इगास मनोला नई पीढ़ी ते अपणी लोक संस्कृति से जुड़ोला। लोकपर्व ‘इगास’ हमारु लोक संस्कृति कु प्रतीक च। ये पर्व तें और खास बनोण का वास्ता ये दिन हमारा राज्य मा छुट्टी रालि, ताकि हम सब्बि ये त्योहार तै अपणा कुटुंब, गौं मा धूमधाम से मने सको । हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ, यु हमारु उद्देश्य च।”

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।