उत्तराखंड हमेशा से फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माताओं की पसंद बना हुआ है, हाल ही में यहां हास्य वेब सीरीज ‘शहर में ढिंढोरा’ की पूरी शूटिंग की गई, देहरादून में यह शूटिंग पूरी हुई, काश एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनायी गयी इस वेब सीरीज की खास बात यह है कि इसे देहरादून की श्वेता चौधरी द्वारा निर्देशित की गई, जिसमें आपको बॉलीवुड के कई नामी हास्य कलाकार नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: पर्दे पर फिर लौटेगी राम-सीता की जोड़ी, फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार
यह फिल्म एमएक्स प्लेयर, शेमारू मी, एयरटेल स्ट्रीम और वीआई पर रिलीज की गई है, जिसमें श्वेता चौधरी मुख्य भूमिका में नज़र आएगी, आपको बता दें यह फिल्म मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है, जो परिवार में होने वाली छोटी मोटी समस्याओं के ईद गिर्द घूमती है, यह कहानी देहरादून की एक लड़की जैस्मीन की है, जिसका एकमात्र सपना है कि उसका खुद का स्कूटर हो, जैस्मीन का यह सपना किस तरह पूरा होता है, इस सपने के चलते किस तरह से लोगों की नाक में दम किया जाता है, यही इस फिल्म में दर्शाया गया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया अनिल धस्माना का नया गीत, आप भी देखें
आपको बता दें इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया है, सीरीज के छह एपिसोड जल्द रिलीज किए जाएंगे, इसी के साथ अब उनका सारी रात जो कि हॉरर स्टोरी है और गैंग ऑफ चंबल पर काम चल रहा है, जिनकी शूटिंग भी जल्द शूरू की जाएगी.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।