सीएम धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में महिलाओं को मिलेगी निःशुल्क बस सेवा

0
182
सीएम धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में महिलाओं को मिलेगे निःशुल्क बस सेवा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की महिलाओं का दिल आज खुश कर दिया है उन्होंने सभी महिलाओं को ऐसा तोहफा दे डाला है, जिससे हर तरफ खुशी की लहर दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, सावधान रहने की दी सलाह

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी महिलाओं को फ्री बस सेवा का उपहार  दिया है, दरअसल आगामी 30 अगस्त यानि रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी, जिससे महिलाएं बिना किराए के आराम से सफर कर पाएंगी.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में चढ़ावे पर अब रखी जाएगी नजर, जानिए वजह

सीएम धामी की इस घोषणा के बाद इस सम्बन्ध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को निर्देश जारी कर दिये गये हैं, बता दें उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ वर्षों से ये सुविधा महिलाओं को दे रही है, जो आज भी कायम है.