उत्तराखंड संगीत जगत के बादशाह इंदर आर्य जिनकी आवाज लाखों दिलों पर राज करती है, ऐसे में इंदर आर्य समय समय पर अपने गीतों के माध्यम से फैंस के साथ बने रहते हैं, इस कड़ी में एक बार फिर इंदर आप सभी के बीच नए गीत को लेकर हाजिर हो चुके हैं, उनका नया गीत Tambakhu amal दर्शकों के बीच इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है, जिसमें उन्हें खुशी जोशी की आवाज का साथ मिला.
यह भी पढ़ें: नया मजेदार कुमाऊनी गीत O Pandit Jee रिलीज, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद
Inder Arya ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से उनके नए गीत की रिलीजिंग की गई है, इंदर के साथ दर्शकों को खुशी जोशी की आवाज का स्वाद भी मिला, बता दें यह उत्तराखंडी लोकगीत झोड़ा गीत है, जिसे तम्बाखु अमल नाम से दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही है.
यह भी पढ़ें: रेश्मा-धनराज की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, तारीफ करते नहीं थक रहे दर्शक
चंदन लाल का लिखा यह गीत है, जिसका संगीत govind digari ने तैयार की किया है, इस गीत को झोड़ा चाचरी वर्जन में गाया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है, गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज कुछ ही दिनों के भीतर ही इसे जहां 50 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं अनेकों दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है, वहीं बता दें इस गीत का फिल्मांकन Shubham bargali द्वारा किया गया है, वा हिमांशु आर्या इसके संपादक रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।