द्रौपदी स्वयंवर के चर्चित प्रसंग का शानदार वर्णन पम्मी नवल की आवाज में, आप भी देखिए

0
626

लोकगायिका पम्मी नवल का नया जगार द्रौपदी स्वयंवर रिलीज हो गया है जिसको rajji films के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है l गायिका के काफल पाको ,हुरेणी को दिन ,गंगा स्नान गीत काफी लोकप्रिय हुए हैं। जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला और अब उनके इस जागर में भी उनका यही पारम्परिक परिधानों से सजा  शानदार अंदाज देखने को मिला

यह भी पढ़े : जानिए उत्तराखंड के प्रसिद्ध मेले, जहां करोड़ों में रहती है श्रद्धालुओं की भीड़

द्रुपद ने अपनी बेटी द्रौपदी के से शादी के लिए स्वयंवर की घोषणा की, जिसमें ऐसी प्रतियोगिता रखी गई कि सिर्फ सर्वश्रेष्ठ योद्धा ही उसे जीत सकता था। पांचों पांडव भाइयों ने इस स्वयंवर के बारे में सुना। साथ ही भारतवर्ष के सभी क्षत्रियों को इस बारे में पता चला। जो भी योग्य उम्मीदवार थे, उन्हें आमंत्रित किया गया ताकि सबसे बहादुर और कुशल योद्धा द्रुपद का दामाद बन सके। आखिरकार, इस विवाह का मकसद द्रोण और कुरु परिवार से बदला लेना था। जिसमें गोल-गोल घूमती मछली की आंख भेदनी थी और शर्त रखी गई थी कि जो भी मछली की आंख में तीर मारेगा, वो ही द्रौपदी से शादी रचाएगा। जिसके बाद बड़े-बड़े राजाओं के पुत्रों ने ये काम करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। तब अर्जुन ने स्वयंवर की शर्त को पूरा किया और द्रौपदी को अपनी पत्नी बना लिया।

यह भी पढ़े : सूर्यपाल के नक्से कदम पर चल रहे शांति श्रीवाण, ये गीत ही देख लीजिए

इस स्वयंवर में विवाह के पश्चात भी बहुत कुछ हुआ जिसका वर्णन गायिका ने पूरे गीत में भली भातिं किया है Pammy Nawal के  लिखें शानदार जागर में रंग भर देने वाला गजब का संगीत Music Rakesh Bhatt के द्वारा दिया गया है व कई युवा कलाकारों के जबरदस्त एक्ट के साथ साथ रज्जी गुसाईं का बेहतरीन फिल्मांकन वीडियों में देखने को मिला l साथ ही गायिका भी वीडियों में जागर का आंनद लेती हुई नजर आई है l

यहां देखें वीडियों –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।