सूर्यपाल के नक्से कदम पर चल रहे शांति श्रीवाण, ये गीत ही देख लीजिए

0
345

मन की प्यारी, गजना, जौनपुरिया, जैसे कई गीतों से उत्तखंड संगीत में अपनी आवाज को नाम देने वाले Shanti Shriwan का नया गीत ‘मायादार बिंद्रा‘ रिलीज हो गया है, इस गीत को उन्होंने स्वर कोकिला कही जाने वाली मीना राणा के साथ गया है, दोनों की आवाज के चलते यह गीत सोशल मीडिया पर हलचल मचाने को तैयार है.

यह भी पढ़ें: संतोषी भंडारी मचा रही हैं धमाल,ब्यूटी पार्लर गीत बन रहा चर्चा का विषय। 

आज ही रिलीज हुआ उनका यह गीत सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ रहा है, मायादार बिंद्रा पर फिल्माया गया यह गीत suryapalshriwan के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है, shanti shriwan के साथ meena rana की आवाज इस गीत में चार चांद लगाने का काम कर रही है, डीजे गीतों के चलित दौर में यह गीत खूब पसंद किया जा रहा जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि रिलीज होने के कुछ ही घंटों में कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाओं का ढेर लग गया है वा लाइक्स का तो फिर क्या कहना.

यह भी पढ़ें: लोगों के बीच हिट हो रहा जितेंद्र तोमक्याल का ये गीत, डिस्को वाली भौजी के दिखे जलवे

गीत को चैनल से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, शांति और मीना ने तो अपनी आवाज का जादू चलाया ही लेकिन इस गीत को जबरदस्त अंदाज देने में संगीतकार शैलेंद्र शैलू का भी बड़ा हाथ रहा है, वहीं इसकी वीडियो की बात करें तो इसमें शांति अपने गीत का आनंद लेते दिखे, जिसमें उनके साथ Vishaka Chauhan नजर आई, सूर्यापाल श्रीवाण ने इस को फिल्माया है नवी बर्थवाल ने गीत का संपादन किया वा Reshma Shriwan, Aashvi shriwan द्वारा गीत के प्रोडक्शन वर्क की जिम्मेदारी संभाली गई.

यहां देखें पूरा वीडियो :

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।