रिलीज होते ही इस पहाड़ी गीत ने मचाया धमाल, जमकर हो रहा वायरल

0

Saaz Studio से नया जबरदस्त गीत MUKHDI FULEKI  रिलीज हुआ है, MUKESHH की आवाज में आया यह गीत बीते दिन ही दर्शकों के बीच जारी किया गया है, जिसे लेकर फिलहाल लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: DJ Mashup : यूट्यूब के बादशाह जितेंद्र तोमक्याल का नया मैशअप रिलीज़

उत्तराखंड संगीत जगत में हर दिन नए नए चेहरे देखने को मिलते हैं जो अपने प्रदर्शन से बखूबी दर्शकों के दिलों को जीत रहे हैं, Saaz Studio से आए नए गीत में आपको उभरते हुए गायक MUKESHH की आवाज का जादू देखने को मिलेगा, जिसको लेकर कमेंट बॉक्स पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें: फिर बाबा केदार के द्वार पहुंची सारा bollywood की चकाचक गर्ल सारा अली खान

गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसकी वीडियो में मनोज अपने गीत का भरपूर आनंद लेते दिखे, यह गीत बेहद मजेदार है जो आपको भी जरूर पसंद आने वाला है, बता दें RAHUL SAINI ने इस गीत का संगीत तैयार किया है, VENSH RANA गीत के प्रोड्यूसर रहे तो है।

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version