प्रसिद्ध सोशल मीडिया आयकॉन मृणाल पांचाल और अनिरुद्ध शर्मा ने सगाई कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है.
यह भी पढे़ं: MR.UK का नया गाना Feel Me रिलीज, फैंस बोले – आग लगा दी
काफी समय से एक दूजे को डेट कर रहे सोशल मीडिया के जाने माने कपल मृणाल और अनिरुद्ध ने आखिरकार अपने इस रिस्तेे मे एक बड़ा कदम ले लिया है, बता दें इस कपल ने सगाई कर ली है, जिसका अपडेट उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी, यह खबर जानकर उनके फैंस बेहद खुश हैं.
यह भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने राजस्थान पहुंचे विक्की कौशल और कटरीना, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर उन्होंने लिखा “और मैंने हां कहा !! anirudh_sharma मैं आपको पूरे दिल से प्यार करती हूं और आप जानते हैं कि मैं आपको कितना महत्व देती हूं और मैं आपके साथ अपना जीवन बिताने का इंतजार नहीं कर सकती। उन्होंने सबसे अच्छा प्रपोजल दिया, जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी! ये कुछ दिन बहुत खास रहे हैं! दो परिवार एक साथ हो रहे हैं! मेरी अनमोल अनी, आप आधिकारिक तौर पर मेरे हो.
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए