इस पार्टी सॉन्ग के बिना अधूरा है आपका फंक्शन, नहीं देखा, तो अब देख लीजिए

0
202
इस पार्टी सॉन्ग के बिना अधूरा है आपका फंक्शन, नहीं देखा, तो अब देख लीजिए

indus films के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से नया जबरदस्त गाना Whiskey Jaisi रिलीज हुआ यह गाना युवाओं के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए है, बहुत कम समय में यह गाना लोगों को इतना पसंद आया जिसका आंकड़ा हैरान कर देने वाला है.

यह भी पढ़ें: इस पहाड़ी गीत को जमकर पसंद कर रहे लोग, क्या आपने देखा

शुभम शर्मा के गाए इस एक नंबर गाने को नवीन तोमर ने लिखा है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग असीम मंगोली ने की है, असीम का जादू पहाड़ी गीतों में आप देखते ही हो जो आपको इस हिंदी गाने में भी देखने को मिलेगा, यह गाना सिर्फ आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है, जो आपको नाचने पर मजबूर करेगा, इसके कैची लिरिक्स सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अनुराधा निराला की आवाज ने मात्र 5 मिनट मे घूमाया पूरा उत्तराखंड

Whiskey Jaisi वीडियो में आपको राहुल शर्मा का जबरदस्त एक्ट वा मानसी पांडे की बोल्डनेस देखने को मिलेगी, कुल मिलाकर यह गाना आप सभी को बहुत पसंद आने वाला है खासकर युवा वर्ग में ये गाना आग ही लगा रहा है रिलीज होते ही लोगों ने पार्टीयों का मजा बढ़ाने के लिए अपनी अपनी प्लेलिस्ट में इसका नाम शामिल कर लिया है, जिसका हकदार यह गाना है भी, Karan Epic की कोरियोग्राफी आपको इसके वीडियो में देखने को मिलेगी, जिसका संपादन सूरज पटवाल द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो: 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।