युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत ‘बांको जोनपुर’ रिलीज, डांस मूव्स लूट रहें वाहवाही

0
205

उत्तराखंड के युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत (Banku jaunpur।Harul ) रिलीज़ हो चुका है,वीडियो में गायक खुद ही अभिनय का तड़का लगाते नजर आए है l 

यह भी पढ़े : बिंदुली गीत में प्रशांत- शिवानी की जोड़ी ने जमाया रंग, हर कोई कर रहा वाहवाही

सूर्यपाल श्रीवाण उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं और श्रोता इनके गीतों पर जमकर थिरकते हैं,वही अब सुपरहिट गीतों की इस कडी में सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत रिलीज हो गया है जिसको उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (Surya R Creations) के बैनर तले जारी किया गया है l रिलीजिंग के बाद से ही इस गीत ने वायरल होने की ऐसी तल पकड़ी है जिसका अंदाजा आप आज ही रिलीज हुए इस गीत के कमेंट बॉक्स पर चेक कर सकते हैं l

यह भी पढ़े :  न्यू ईयर सेलिब्रेट करने राजस्थान पहुंचे विक्की कौशल और कटरीना, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

वही उनके इस नए गीत (Banku jaunpur।Harul ) में सूर्यपाल श्रीवाण के साथ Poonam Singh मुख्य किरदार में नजर आई है जिन्होंने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों का दिल गीत के प्रति और धड़काया है l वही गीत में Poonam Singh के बाद जिस व्यक्ति की कला ने गीत को अलग लेवल पर पहुंचाया है, वह शैलेन्द्र शैलू का संगीत रहा है जिसने गीत में अपने संगीत का तड़का लगा कर गीत को नया रंग रूप दिया है l साथ ही वीडियो गीत का फिल्मांकन कार्य Rahul kathait के द्वारा संभाला गया है जबकि गीत को प्रोडूस Reshma Shriwan के द्वारा किया गया है l

यहां सुने गीत 

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें।