इस वायरल पहाड़ी गीत की धुन पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे आप

0
513
इस वायरल पहाड़ी गीत की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे आप

आधुनिकता के इस दौर में जहां अब मीट्ठे गीतों को पीछे छोड़ते हुए डीजे गीत अपनी रफ्तार लगातार तेजी से बनाए हुए हैं, यही कारण है कि संगीत जगत में अब एक दिन में हजारों ऐसे गीत रिलीज होते हैं, जो सिर्फ दर्शकों के बीच महफिल वा उन्हीं जमकर थिरकाने के लिए होते हैं, उत्तराखंड संगीत जगत की भी यही दूर दशा है, जहां लोग अब इन गीतों को ही अपनी पहली पसंद पर रखते हैं, दर्शकों की इसी पसंद को देखते हुए अवतार सिंह की आवाज में नया धमाकेदार गीत रिलीज हुआ है, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: सौरभ मैठाणी-मीना राणा ने की राधाकृष्ण की स्तुति, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए भक्त

अवतार सिंह की आवाज में आया यह गीत Sagar Krishna Production यूट्यूब चैनल से आप सभी के बीच लाया गया है, जिसका टाइटल Shankar chhori रखा गया है, यह गीत सिर्फ आप सभी के मनोरंजन को लेकर बनाया गया है, जो आपको डीजे फ्लोर पर नचाने पर मजबूर कर देगा.

यह भी पढ़ें: प्यार में डूबे नागेंद्र प्रसाद का नया लव सॉन्ग रिलीज, रोमांटिक अंदाज ने बनाया माहौल

Sumit Benz के बेहतरीन म्यूजिक से इस गीत को तैयार किया गया है, दर्शकों के बीच गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें अवतार अपने गीत में मस्त होकर आनंद लेते नजर आ रहे हैं, वहीं बता दें इस गीत का फिल्मांकन अनुज सेमवाल ने किया है, यश नेगी वा जितेंद्र राणा इसके निर्माता रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।