चेहरा चाहे जितना ही खूबसूरत हो लेकिन मुंह खोलते ही अगर दांत पीले नजर आने लगें तो सारी सुंदरता धरी की धरी रह जाती है, और अक्सर लोग अपने पीले दांतो के कारण खुलकर हस भी नहीं पाते हैं, ऐसे लोगों के लिए आज हम ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए जो आपको इस परेशानी ने जीवन भर के लिए छुटकारा देने के साथ ही आपको कॉनफिडेंट होकर हंसने का मौका देगा.
यह भी पढ़ें: घने और मजबूत बालों के लिए ये तेल हैं बेहतरीन, हेयरफॉल की होगी छुट्टी
अच्छा दिखना अलग बात है लेकिन दांतों का पीलापन और गंदगी सेहत के लिए भी कई तरीकों से नुकसानदायक साबित होता है, अक्सर आपने गौर किया होगा कि जब भी हम किसी से बात करते हैं तो हमारा सबसे पहले ध्यान सामने वाले के दांतों (Teeth) पर जाता है, दांत हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, पीले दांत न केवल शर्मिंदगी का सामना करा सकते हैं बल्कि इससे ओरल हेल्थ भी प्रभावित होती है, ऐसे में बता दें कि कुछ घरेलू उपाय पीले दांतों की समस्या दूर कर सकते हैं,जो हम आपको आगे बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: झुर्रियां हटाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, एक रात में ही दिखने लगेगा असर
इस समस्या से निजात पाने से पहले आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर ये होते क्यों हैं, दरअसल, दांतों में पीलेपन के कई कारण होते हैं जैसे स्मोकिंग, बेकार ओरल हाइजीन, जेनेटिक या फिर आपकी डाइट, दांतों पर जमी गंदगी और पीलापन प्लाक और टार्टर होता है, जो एक तरह का बैक्टीरिया है, लगातार इसके जमने से मुंह से बदबू आने लगती है, और दांतों को नुक्सान होने लगता है.
पीले दांतों से निजात के लिए यहां पढ़ें उपाय:
- दांतों में नमक और सरसों के तेल के इस्तेमाल का नुस्खा काफी पुराना और कारगर है, हफ्ते में एक बार इस प्रकिया को करके आपको जरूर फर्क नजर आएगा.
- दांतों को सफेद और चमकदार बनाने के लिए आप नींबू और संतरे के छिलके चबाएं या फिर उन्हें दांतों पर रगड़ें. यह प्रक्रिया आप हफ्ते में आप दो बार कर सकते हैं.
- दांतों से पीलापन हटाने के लिए नीम के पाउडर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, ब्रश में नीम पाउडर लें दांतों की सफाई करें ऐसा करके आपको पहले से दांतों में काफी फर्क दिखेगा.
- सेब के सिरके के इस्तेमाल से भी पीले दांतों की समस्या से राहत मिल सकती है, ऐसे में आप सेब के सिरके को दांतों पर लगाएं और अच्छे से मलें, अब ऐसा नियमित रूप से करें, आपको राहत मिलेगी.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।