बॉलीवुड एवं पंजाब के मशहूर रैपर एवं गायक हनी सिंह अपने नए पार्टी सॉन्ग के लिए काफी उत्साहित हैं,हनी सिंह अपना नया वीडियो गीत ‘first kiss’ लांच करने जा रहे हैं,इस गीत से क्लासिकल डांसर इप्सिता डेब्यू करने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बना बॉलीवुड का शूटिंग डेस्टिनेशन गिन्नी वेड्स सनी फिल्म के ट्रेलर में दिखी झलकियां !
अपने पार्टी सांग्स एवं रैप से पूरे हिन्दुस्तान में धूम मचाने वाले यो यो फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं,कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से दूरी बनाने के हनी सिंह फिर सक्रिय हो चुके हैं,हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म छलांग में हनी सिंह ने केयर नी करदा सॉन्ग में रैप किया है,इससे पहले हनी सिंह का बिल्लो तू अग है सॉन्ग रिलीज़ हुआ था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू फ़ैल रही बॉलीवुड के मंच तक !मेरा माही वीडियो से उत्तराखंडी युवा पा रहे प्रसंशा !
अपने करियर के शुरूआती दौर में हनी सिंह ने पूरे हिंदुस्तान की जनता को अपना दीवाना बना दिया था और इनके रैप दर्शकों की जुबान पर रहते थे,लव डोज,ब्लू आईज ,डोप सोप जैसे कई पार्टी हिट्स पर जमकर श्रोता डांस फ्लोर पर थिरकते रहे जिसके बाद हनी सिंह एकाएक इंडस्ट्री से गायब हो गए,जिसके बाद कई रैपर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने लगे लेकिन हनी सिंह ने जो प्यार दर्शकों से पाया वो आज भी बरक़रार है और दर्शक बेसब्री से हनी सिंह के प्रोजेक्ट्स का इंतजार करते हैं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhandi Actress अपने दम पर सपनों को पूरा करने वाली बॉलीवुड की वो दमदार अभिनेत्रियां जो उत्तराखण्ड से है
बीते रविवार को हनी सिंह के नए सॉन्ग ‘First kiss’ का टीजर लांच हुआ जो शाम होते यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में ट्रेंड करने लगा,हनी सिंह अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और इस गीत से इप्सिता अपना डेब्यू करने जा रही हैं,हनी सिंह अपने सॉन्ग के लिए काफी उत्साहित हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फर्स्ट किस की रिहर्सल की वीडियो भी शेयर की जिसे लाखों दर्शकों ने अब तक देखा है,ख़बर है कि यो यो इस गीत से 90 के दशक की यादें ताजा करने वाले हैं।
देखना गौरतलब होगा हनी सिंह का जादू इस गीत से लौट आता है या नहीं फ़िलहाल आपको बता दें हनी सिंह का फर्स्ट किस 24 नवंबर को T SERIES से रिलीज़ होगा।
first kiss टीज़र देखिए:
अन्य सभी ख़बरों के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब करें।
https://www.youtube.com/channel/UCHfGygZO2Kxb5hVO_FYIpTg