प्रदेश में कड़ाके की ठंड का येलो अलर्ट जारी

0
113

देहरादून-जनवरी का पहला सप्ताह की शुरुआत है और ठंड पूरे जोर और शबाब पर है पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में शीत दिवस इन सबके बीच पड़ रही कड़ाके की ठंड के साथ उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है l

यह भी पढ़े : धनराज शौर्य और आकांक्षा रमोला की आवाज में जादू बिखेरे जा रहा नया गीत ‘बिन्दु जोनसारया’

तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद तथा उसे लगे हुए जनपदों के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है l उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक हल्की हवाओं और सिंधु-गांग के मैदानी इलाकों में सतह के करीब ज्यादा नमी के कारण इस समय कोहरा सामान्य है। हिमाचल से पश्चिम दिशा की तरफ बहने वाली हवाओं के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, पश्चिमोत्तर और निकटवर्ती मध्य भारत के क्षेत्रों में अगले दो दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है l

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।