उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों युवा कलाकार अमित खरे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, मेरी भामा गीत से लाइमलाइट में आने वाले अमित खरे ने एक बार फिर इंडस्ट्री में अपनी मखमली आवाज के बलबूते दर्शकों को अपने काबू में कर लिया है l
यह भी पढ़े : सूर्यपाल श्रीवाण के सुपरहिट गीत रथी छल का पार्ट 2 रिलीज, जमकर हो रही तारीफ
आपको बता दें की सालों पुराने गीत सर्ग तारा को मखमली आवाज के धनी अमित खरे ने अपनी आवाज देकर एक बार फिर गीत को दर्शकों के जुबां पर रचा दिया है l जिसको संकल्प बुरांश फिल्म्स Sankalp Buransh Films के यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों के बीच जारी किया है l वैसे तो उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री आय दिन कई सुपर डुपर हिट गीत आते है जो लम्बे समय तक दर्शकों की जुबा पर रचे रहते है लेकिन धीरे धीरे वक़्त के साथ गीत की अहमियत ख़त्म हो जाती है और दर्शक भी गीत को भूल जाते है,लेकिन कुछ गीत भी ऐसे भी गीतकारों के द्वारा रचे जाते है न तो भुला जा सकता है और ना ही वैसे दुबारा रचा जाता है, और ऐसा ही गीत सर्ग तारा जिसको भूलना और रचना वाकय ही बहुत कठिन था l लेकिन उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने संगीतकार ने गीत सर्ग तारा को एक बार फिर से पहचान दिला दी है जिस पर दर्शकों के द्वारा शानदार शानदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है l
यह भी पढ़े : नया गढ़वाली गीत ‘आयशा’ सोशल मीडिया पर मचा रहा गदर, आप भी देखें
वही बात करें इस खूबसूरत गीत में अपनी खूबूसरत अदाकारी का जादू बिखेरने वाले कलाकारों की तो इस गीत में उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की नामी जोड़ी ने अपने रंग बिखेरे है l जी हां में बात कर रही हुं बेहद लवली कपल आकाश नेगी और दीक्षा बडोनी की जिन्होंने ऑन स्क्रीन गीत में प्यार के रंग बिखेरे है और दर्शकों को दुबारा गीत का दीवाना बनाया है l साथ ही इस गीत को बेहतरीन संगीत से RANJEET SINGH ने सजाया है साथ इस गीत के Additional Lyrics PAWAN GUROW के द्वारा लिखें गए है जो की बेहद शानदार है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।