Yash Mittal का नया म्यूजिक वीडियो Husan Di Gal रिलीज हो गया है, उनके इस गाने ने म्यूजिक वर्ल्ड में गर्मी बढ़ा दी है.
यह भी पढें: साल के शुरू में रिलीज हुआ लव सॉन्ग ‘HARZAANA’, शुभम-ऋतू की आवाज का चला जादू
Yash Mittal का नया म्यूजिक वीडियो Husan Di Gal रिलीज हुआ है, जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है, गाने के रिलीज होते ही इसने कुछ ही घंटों मे अच्छे व्यूज बटोर लिए हैं, गाने को Yash D. Mittal यूट्यूब चैनल से फैंस के बीच लाया गया है.
यह भी पढ़ें: MR.UK का नया गाना Feel Me रिलीज, फैंस बोले – आग लगा दी
इस म्यूजिक वीडियो मे यश के साथ SHIKHA BISHT की जोड़ी साथ नजर आई, वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, उनका ये वीडियो ठंड में भी गर्मी का एहसास दिलाने के बराबर है, इसमे यश ने अपनी हॉटन्स तो वहीं शिखा ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे, बता दें Husan Di Gal गाने मे यश ने एक्टिंग के साथ अपनी आवाज का जादू भी दिखाया, जिसका लाजवाब म्यूजिक RZDP ने तैयार किया, बतौर D.O.P RAHUL RAZORIYA ने जिम्मेदारी संभाली, ये बेहद ही रोमांटिक वीडियो है जिसे YASH YASHU की डायरेक्शन मे तैयार किया है, गाने को DINESH H.K. MITTAL द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए