YASH D. MITTAL के हॉट गाने ने लगाई आग, बोल्डनेस पर फैंस बोले…

0
127

YASH D. MITTAL लोगों के बीच ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बेहतरीन गायकी के लिए भी जाने जाते हैं, उनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं, उसी तरह उनके नए गाने ने भी रिलीजिंग के बाद से ही माहौल गर्म कर दिया है.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश की तनु सोशल मीडिया से पहुंची रोडीज तक,ऑडिशन से किया इम्प्रेस।

यश के इस नए सॉन्ग ने बारिश के इस मौसम में माहौल गर्म कर दिया है, यश हर बार अपने सॉन्ग्स में कुछ डिफरेंट लेकर आते हैं, जो उऩके फैंस पसंद भी करते हैं ठीक उसी तरह इस बार भी उनके गने पर लोग प्यार बरसा रहे हैं, SUKOON सॉन्ग में यश इस बार जमकर रोमांस करते दिखे तो वहीं उनके साथ स्टार कास्ट में रही आयशा चौहान ने तो अपनी बोल्डनस से आग ही लगा दी.
वीडियो में दोनों के बोल्ड सीन्स ने सभी की आंखों को थाम सा लिया, दोनों की केमिस्ट्री को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, इस सॉन्ग में एक्ट के साथ सिंगिग भी यश ने की है, जिसे बेहतरीन म्यूजिक prince pratap ने दिया है, वहीं यश की डायरेक्शन में तैयार इस गाने को प्रोड्यूस DINESH H.K. MITTAL ने किया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।