Yash D. Mittal is a young, talented singer, composer, model, actor, and a musical artist from Dehradun, Uttarakhand. His Punjabi song Husan Di Gal is now one of the popular Punjabi songs for his audience. He is also running a music academy and a popular band of Dehradun with the brand name of “Drona-The Voice of Mountains“. He has also been the music teacher of Diwakar Singh Dhami, the elder son of the CM of Uttarakhand, Mr. Pushkar Singh Dhami. He is a great stage performer and recently been a judge for the event “War of Bands” for the brand name Band IT organised at Shri Ram Centennial School, Dehradun.
यश डी मित्तल के बारे में
यश डी मित्तल एक बहुत ही प्रतिभाशाली भारतीय गायक हैं, जिन्होंने हिंदी, पंजाबी और गढ़वाली भाषाओं में खूबसूरत गाने गाए, लिखे और प्रस्तुत किए हैं।
यश डी मित्तल अपने परिवार के साथ देहरादून में रहते हैं, उनका कहना है कि उनका परिवार उनके जीवन और करियर की रीढ़ है।
यश डी मित्तल का जन्म 25 जुलाई 1999 को देहरादून में हुआ। यश बताते है कि “मेरे माता पिता मेरे जन्म के समय ये चाहते थे कि उनको बिटिया पैदा हो क्योंकि उन्हें पहले से ही दो पुत्र थे परन्तु जब में उनके पास तीसरे पुत्र के रूप में पैदा हुआ तो वे बहुत खुश हुए। जबकि वो लड़की चाहते थे परन्तु उन्होंने सोचा कि क्यूँ न इसी को लड़की की तरह ही ड्रेस उप किया जाय। इसलिए वे मुझे हमेशा भगवान कृष्ण की तरह तैयार करके रखते थे। और मेरा घर का नाम भी कृष्णा ही है। काफी बड़े होने तक भी मेरे बाल काफी लम्बे रहते थे। और बचपन में मेरे माता पिता मेरा जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया करते थे।“
“फिर जब बात आयी मुझे स्कूल भेजने की तो माता पिता का लाडला होने के नाते उन्होंने मुझे 4 साल पूरा होने के बाद सीधे पहली कक्षा में स्कूल भेजा गया। (प्ले, नर्सरी, केजी) सब माता पिता ने घर पर ही पूरा करवाया। जब स्कूल गया तो चुलबुला होने के नाते सभी टीचर्स का दुलारा बना रहा। साथ ही पढ़ाई में भी अच्छा होने के नाते सभी टीचर्स मुझे पसंद करते रहे।“
“साथ ही घर में म्यूजिक का बहुत ही अच्छा माहौल मिलाने के कारण मेरा झुकाव भी संगीत के प्रति काफी रहा और स्कूल के सभी सांस्क्रतिक प्रोग्राम में भी मैं बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया करता था। जिसमे से ढेरो सांस्क्रतिक प्रतियोगिताओ को जीतने का भी मौका मिला।“
Let’s explore his complete Biography
Name | Yash D. Mittal (यश डी मित्तल) |
Nick Name | Krishna |
DOB | 25-07-1999 |
Age | 23 Years as on 2023 |
Village/Town | Dehradun |
Father Name & Occupation | MR. DINESH MITTAL | BUSINESSMEN |
Mother Name & Occupation | MRS. MANISHA MITTAL | TEACHER AND HOUSEWIFE |
Highest Qualification | LLB AND BACHELOR’S IN MUSIC { PRABHAKAR| |
School | KENDRIYA VIDYALAYA ORDNANCE FACTORY, RAIPUR, DEHRADUN |
College | D.A.V.PG COLLEGE |
Income | NA |
Occupation | MUSIC TEACHER , LIVE SHOWS , AUDIO-VIDEO PRODUCTION AND THROUGH YT AND OTHER OTT PLATFORMS |
Sibling Name & Occupation | AYUSH MITTAL – BUSINESSMEN | SPARSH MITTAL – DOCTOR |
यश डी मित्तल का परिवार
इनके पिता श्री दिनेश मित्तल जोकि पेशे से एक ब्यवसायी है जबकि माता जी श्रीमती मनीषा मित्तल एक अध्यापिका है साथ ही घर भी संभालती है।
इनसे से पहले इनके 2 बड़े भाई आयुष और स्पर्श मित्तल है। आयुष पेशे से एक ब्यवसायी है जबकि उनकी पत्नी एक डॉक्टर है। तथा उनका दूसरा भाई स्पर्श एक पेशेवर डॉक्टर है। साथ संगीत का शौक भी रखते है।
यश डी मित्तल का परिवार के सभी लोग एक दूसरे की बहुत इज्जत करते है और साथ रहकर एक दूसरे का ख्याल रखते है।
इसे भी पढ़े: जानिए सूरज निर्वाण का सन्यासी से कलाकार तक का सफर | हिंदी बायोग्राफी
Yash D. Mittal Physic
Height | 5’7” |
Weight | 65KG |
Hair Color | BLACK |
Eyes Color | DEEP BROWN |
Sex | MALE |
Complexion | FAIR |
Zodiac Sign | LEO |
यश डी मित्तल की शिक्षा
बारहवीं तक की शिक्षा आर्डिनेंस फैक्टरी रायपुर देहरादून स्थित केंद्रीय विद्यालय से हुई। उसके बाद उन्होंने DAV देहरादून से LLB (कानून में बैचलर) की स्नातक डिग्री हासिल की जहा वो एक बेस्ट स्टूडेंट रहे और उन्होंने ग्रेजुएशन में अच्छे अंक हासिल किये। साथ ही उन्होंने संगीत में भी प्रभाकर की डिग्री अर्जित की।
Yash D. Mittal Band & Relationship
Relationship Status | SINGLE |
Girlfriend Name & Occupation | NA |
Wife Name & Occupation | NA |
Kids | NA |
BAND NAME | DRONA’S – THE VOICE OF MOUNTAINS |
यश डी मित्तल का पेशा
सुरुवात से ही संगीत के प्रति विशेष रूचि होने के कारण यश डी मित्तल ने कानून की पढाई के साथ ही संगीत में भी प्रभाकर की डिग्री हासिल की है। और वे संगीत को लगातार सीखते रहे। संगीत में परांगत होते ही उन्होंने “द्रोणा द वॉइस ऑफ़ माउंटेन्स” के नाम से एक म्यूजिकल बैंड व म्यूजिक अकादमी की स्थापना की जहाँ वो अपने बैंड के साथ देश और दुनिया के बिभिन्न शहरों में लाइव स्टेज शोव्स करते है और साथ ही अपनी म्यूजिक अकादमी के तहत वे म्यूजिक सिखाते है और साथ ही अलग अगल शोव्स में वे एक बेहतरीन जज की भूमिका में भी नज़र आते रहे। हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के बड़े बेटे को संगीत सिखाया है।
Yash D. Mittal Hobbies
Hobbies | TO EXPLORE AS MORE AS POSSIBLE AND WORKING ON SELF IMPROVEMENT |
Favorite Singer | NUSRAT FATEH ALI KHAN , SONU NIGAM , VISHAL MISHRA |
Favorite Actor or Actress | VIDYUT JAMMWAL, HRITHIK ROSHAN, SHAHID KAPOOR, SHAHRUKH KHAN | ANANYA PANDEY, DISHA PATANI, ADAH SHARMA, KRITI SANON |
Favorite Game | CHESS |
Favorite Destination | DEVBHOOMI UTTARAKHAND , DEHRADUN ALSO CALLED DRNANAGRI IN PAST TIMES |
Favorite Food | HOME MADE FOOD AND HEALTHY FOODS |
इसे भी पढ़े: बसंती बिष्ट : पद्म श्री से सम्मानित उत्तराखंड की प्रथम जागर गायिका
यश डी मित्तल के गाने
जहा तक यश डी मित्तल के गानों के बारे में बात की जाये तो उन्होंने बहुत ही बेहतरीन रोमांटिक हिंदी, गढ़वाली, और पंजाबी वीडियो सांग्स लिखे, गाए और उनमे बतौर मुख्य भूमिका भी अदा की। उनमे से कुछ निम्न प्रकार से है।
Yash D. Mittal Songs, Career, Favorites, & Friends
First Debut Song | MAIN TERI HAAN |
Most Popular SONG | HUSAN DI GAL |
First Dancing or Singing Partner | SPARSH D. MITTAL |
Name of Your First Employer | NA |
Name of Your Current Employer | NA |
Your Favorite Car | JAGUAR – F -TYPE |
Your Favorite Bike | HAYABUSA |
Your Favorite City & Why? | MY CITY – DEHRADUN BECAUSE THERE IS NO REASON TO UNSELECT THIS CITY , ANYONE CAN FALL IN LOVE WITH THIS BEAUTIFUL CITY WHICH CALLED DRONA NAGRI IN PAST TIMES. |
Your Best Friend | MYSELF |
Favorite Song | ITS DIFFICULT TO SELECT ONE BECAUSE ARTIST CHOICE DEPENDS ON THE AUDIENCE CHOICE BUT ONE SONG WHICH GIVES ME ENERGY AND GIVE ME GOOD VIBRATIONS IS — BHALA – VINAY KATOCH , HOTEL CALIFORNIA – EAGLES , TERI DEEWANI – KAILASH KHER , ETC |
Yash D. Mittal Social Media Links
Facebook | Instagram | YouTube | Spotify
सवाल जवाब
प्रश्न 1 . आपकी रूचि इस फील्ड में कैसे बनी ?
हर किसी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब उन्हें एहसास होता है कि यह खुद को दिखाने का सही समय है, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, जीवन में पहली बार मुझे मंच पर प्रदर्शन करने का मौका मिला और वह समय भी अद्भुत था जब 1500 लोगों के सामने मुझे परफॉर्म करना था और वो मेरी पहली परफॉर्मेंस थी, एक समय मैं थोड़ा हिचकिचाया परन्तु दूसरे ही पल मेरे मन में जवाब आया कि अभी नहीं तो कभी नहीं इसलिए मैंने स्टेज को अपने माथे से छुआ, मम्मी पापा का नाम लिया और स्टेज पर चढ़ गया। और फि क्या था उसी पल में मेरा सारा डर खत्म हो गया जब 1500 लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार में गूंजने लगा। उस दिन के बाद मुझे फिर कभी डर महसूस नहीं हुआ और मुझे एहसास हुआ कि यही वह चीज़ है जो मुझे परिभाषित करेगी और इसलिए मैं कभी भी संगीत को नहीं छोडूंगा।
प्रश्न 2 . आपके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें
मुझे हमेशा कुछ न कुछ सीखने की चाह रहती है यही कारण है कि मुझे जो पसंद आता है मैं उससे जरूर सीखता हूँ। मेरा मानना है कि आप जीवन के हर आयाम से कुछ न कुछ जरूर सीखते हो बस आपके अंदर सीखने की चाह ज़िंदा होनी चाहिए। इसीलिए मैं 12 क्लास तक साइंस सीखा फिर पिता जी के बिज़नस से कॉमर्स की जानकारी हासिल की जबकि स्नात्तक मैं कानून की पढाई करके कानूनी दावपेंच सीखे। यही कारण है कि मैंने अपने अंदर के उस बच्चे को कभी मरने ही नहीं दियाजो नयी चीजे सीखने के लिए हमेशा लालायित रहता है।
प्रश्न 3 . आपको कभी किसी से प्रेम हुआ ?
बिल्कुल हुआ है। परन्तु एक कलाकार की जिंदिगी में समय का बहुत अभाव रहता है और किसी भी रिश्ते के लिए आपको उसे समय देना पड़ता है। और मैं कभी भी किसी को भी जबरदस्ती अपने साथ बांध कर नहीं रखना चाहता था। इसलिए मैंने जी भर के सिर्फ और सिर्फ संगीत को ही चुना और उसी से प्यार किया। और मेरी जीवन में सबसे बड़ा योगदान मेरे माता पिता और परिवार का रहा इसलिए मुझे उनसे अटूट प्रेम है और हमेशा रहेगा।
प्रश्न 4 . आपको इस फील्ड में प्रसिद्धि कैसे मिली ?
जब म्यूजिक को सीखा तो धीरे धीरे लाइव म्यूजिक शोज करने शुरू करे। जब कुछ अनुभव होना प्रारम्भ हुआ तो मैंने अपना एक बैंड “द्रोणा- द वॉइस ऑफ़ माउण्टेन” बनाया। फिर हमने कैफ़े, कॉलेज, क्लब, कॉर्पोरेट इवेंट्स, और प्राइवेट इवेंट्स में परफॉर्म किया जहाँ लोगो से बहुत प्यार मिला। फिर आप सभी ने मेरी वीडियो एल्बम को भी खूब पसंद किया गया। खासकर मुझे लगता है कि यदि आपका कम्युनिकेशन स्किल (बात करने का तरीका) बेहतरीन है तो आपको सभी से ढेर सारा प्यार मिल ही जाता है। बस अगर आपका व्यवहार अच्छा है तो लोगो आपको पसंद करते है और आपकी प्रतिभा उस पर चार चाँद लगा देती है।
इसे भी पढ़े: जानिए कौन है रैपर राज सिंह ? रियल नाम, उम्र, जॉब, सॉन्ग्स, फैमिली, एवं गर्लफ्रेंड के बारे में।
प्रश्न 5 . इसके आलावा आप क्या करते है, यदि आप इस फील्ड में नहीं होते तो क्या कर रहे होते ?
मैं हमेशा से ही एक जागरूक नागरिक बनना चाहता था। जब मुझे महसूस हुआ कि म्यूजिक मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग है तो मैंने सोचा कि इसे जीवन भर मजबूती के साथ रखने के लिए मुझे खाने कमाने के लिए कुछ न कुछ तो अवश्य ही करना पड़ेगा क्योंकि अपने सपनो के ऊपर कमाई का भार कभी भी नहीं डालना चाहता था क्योंकि मुझे लगता है कि यदि आप सारा बोझ सपनो में डाल दोगे तो आप अपने और अपने सपनो के साथ कभी भी इंसाफ नहीं कर पाओगे।इसलिए मैंने कानून की पढ़ाई (LLB) पूरा कर लिया है और अब LLM भी जारी रखा है। तो अगर में इस फील्ड में नहीं होता तो मैं अपनी वकालत में खुश होता।
प्रश्न 6 . आप कहा और किसके साथ रहते है ?
मैं अपने परिवार के साथ उत्तरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून जिसका ऐतिहासिक नाम द्रोण नगरी भी था में रहता हूँ।
प्रश्न 7 . आप अपने लिए कैसा लाइफ पार्टनर चाहते है ?
इस मामले में मेरी सोच थोड़ा अलग है। क्योंकि हर किसी को उस परम पिता परमेश्वर ने ही बनाया है। इसलिए हर किसी में कोई कमी और कोई अच्छी बात अवश्य होती है। बस हर किसी का देखने का अपना अपना नज़रिया होता है। बस मैं चाहता हूँ कि में इस काबिल बन जाऊ कि जोभि मेरी ज़िन्दिंगी में आये उसे कभी कोई कमी न हो और हमेशा उसके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे बाकि सब कुछ मिलजुल कर आसान हो जाता है।
प्रश्न 8 . आपको दूसरे लोगो में कौनसी चीज़ आकर्षित करती है ?
मुझे दूसरे लोगों मैं कई बातें आकर्षित करती हैं एंड मैं उनसे वो सब अच्छी बातें सीखता भी हूँ, जैसे ड्रेसिंग सेंस, द वे ऑफ़ रिप्रजेंटेशन, बात करने का तरीका, तहज़ीब, बड़ो का आदर करना, सिंगिंग टिप्स एंड स्किल्स, मैं अक्सर दूसरे लोगो के शोज मैं भी जाया करता हूँ अपनी कमियां देखने एंड उनसे कुछ नया सीखने जो शायद मैं गलत कर रहा हूँ इन शार्ट खुदको इम्प्रूव करना अच्छा लगता है, और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात कम्युनिकेशन स्किल्स। कोई कितना भी स्किलफुल क्यों न हो अगर उनके बात करने का तरीका अच्छा होना बहुत ज़रूरी है।
प्रश्न 9 . आप भविष्य में क्या खास करने वाले हो ?
मुझे लाइफ से ज़्यादा कुछ एक्सपेक्टेशंस नहीं है। पैसे या लम्बी उम्र ऐसा कुछ नहीं बस इतना नाम कामना चाहता हूँ कि लोग मुझे 100 सालों तक याद रखे। और वो मैं हासिल करके ही रहूँगा अपनो मेहनत और लगन से। मेहनत और लगन दोनों ही मेरे पसंददीदा साथी है जिनके साथ मिलकर ये सफर साथ तय करना है। सिंगिंग लाइन में ही आगे काम करना है और आज के दिन में जी तोड़ मेहनत कर रहा हूँ और इसी मेहनत के बल बुते वो दिन दूर नहीं है जब हर किसी की जवान पर एक ही नाम होगा यश डी मित्तल। बस आप लोगो का प्यार और सपोर्ट यूही मिलता रहे।
प्रश्न 10 . अपने फैंस की लिए आप क्या सन्देश देना चाहते हो ?
मैं सबके लिए बस यही सन्देश देना चाहता हूँ की आप अपना प्यारा और सपोर्ट यूही बनाये रखे मैं आज जिस भी मुकाम पर खड़ा हूँ वो सब आपकी ही बदौलत है। मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं अपनी गायकी, एक्टिंग, और एलबम्स के माध्यम से हमेशा आप लोगो का मनोरंजन करता रहूँगा। जय हिन्द | नमस्ते | आदाब | सत्श्रीअकाल। भगवान् आपको हमेशा खुश रखे।