WPL तो आईपीएल के रिकॉर्ड तोड़ रहा है,क्रिकेट फैंस का मन गया सुपर सन्डे।

0
371

आईपीएल का पहला संस्करण 2008 में शुरू हुआ था जब से क्रिकेट की ये प्रतियोगिता भारत में शुरू हुई तब से कई नई प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच मिला,कई नए खिलाडी अपने हुनर से प्लेइंग 11 में शामिल हुए और दौलत शोहरत सब हासिल हुई ,देर से ही सही लेकिन महिला क्रिकेटरों को भी बराबरी का दर्जा मिला और शनिवार से WPL(Womens Premier League) का पहला संस्करण शुरू हो गया।

wpl-is-breaking-the-records-of-ipl-cricket-fans-feel-like-super-sunday

पढ़ें यह खबर: रील लाइफ में टूटा संजू का दिल,रियल लव से मिली एक्टिंग की तारीफ़।

आईपीएल से तो आप भली भांति परिचित हैं,दर्शकों से खचाखच भरे मैदान और देश दुनिया के खिलाडियों का प्रदर्शन इस प्रतियोगता को और भी खास बना देता है,बीसीसीआई ने इस वर्ष WPL का आगाज कर दिया है,पहला मैच हरमनप्रीत की अगुवाई में मुंबई इंडियंस और स्नेह राणा की गुजरात जायंटस के बीच खेला गया ,जिसमें मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में गुजरात को 143 रनों से हरा दिया।

 पढ़ें यह खबर: होली : जानिए कब है होलिका दहन और पूजन का शुभ मुहूर्त

क्रिकेट प्रेमियों के लिए रविवार का दिन काफी ख़ास रहा बीते रविवार को WPL के दो मुकाबले खेले गए,दोनों ही मैचों में रोमांच की कोई कमी नहीं रही,दोपहर में स्मृति मंधना की टीम RCB और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने थी,दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों का लक्ष्य रख दिया,WPL के पहले संस्करण का ये अब तक का सर्वोच्च स्कोर है,कफ्तान मैग लैनिंग के 72 रन और शेफाली वर्मा के 84 रनों की बदौलत दिल्ली इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई,स्मृति मंधना ने RCB के लिए सबसे अधिक 35 रनों की पारी खेली लेकिन टारा नौरिस ने पांच विकेट लेकर मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया।

पढ़ें यह खबर: होली गीतों का सिलसिला शुरू, होरी ऐगे कुमाऊंनी झोड़ा रिलीज

शाम को अपनी पहली हार के साथ गुजरात जायंटस जीत की तलाश में यूपी वारियर्स के सामने उतरी,GT की तरफ से हरलीन देओल ने 46 की पारी खेली और UP Warriorz को 170 का लक्ष्य दे दिया,UP Warriorz की टीम शुरू में लड़खड़ाती दिखी लेकिन किरन नवगिरे की 53 रनों की पारी ने UP की जीत निश्चित कर दी,लेकिन किरन का विकेट गिरते ही गुजरात की उम्मीदें बढ़ गई लेकिन ग्रेस हैरीस की 26 गेंदों में 59 रनों की आतिशी बल्लेबाजी के चलते आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा और एक गेंद शेष रहते यूपी ने पहली जीत दर्ज कर ली।

पढ़ें यह खबर: होटेलियर भाइयों को इमोशनल कर देगा ये गीत,राकेश पंवार ने बयां किया दर्द।

आज शाम को भी क्रिकेट प्रेमियों को कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी,स्मृति मंधना और हरमनप्रीत कौर आमने सामने होंगी।ये WPL जरूर भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देगा और भविष्य में क्रिकेट को एक करियर ऑप्शन के रूप में लिए जाएगा।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।