चिंताजनक : महंगाई के मामले में उत्तराखंड देश में शिखर पर 

0

महंगाई के मामले में उत्तराखंड देश में शिखर पर हैं। वह सबसे ज्यादा महंगाई वाला राज्य होगा है। अप्रैल में उत्तराखंड में महंगाई दर 6.04 फीसद है। हालांकि यह मार्च को महंगाई दर 6.73 प्रतिशत से कुछ कम तो हुई लेकिन यह देश में सबसे ज्यादा है।

Read this also : बागेश्वर के खुल्दौड़ी गांव की सुमन ने उत्तीर्ण की PCS(J) परीक्षा

प्रदेश में मार्च में महंगाई दर 6.73 तो जनवरी में 6.37 फीसद थी। जनवरी में प्रदेश मे खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.37 फीसद हो गई थी। दिसंबर 2022 में यह दर 6.31 फीसद खुदरा महंगाई में जरा सी कमी आई थी। महंगाई दर नवंबर में अक्टूबर के 6.24 फीसद से 0.67 प्रतिशत घटकर 5.57 फीसद हो गई थी। लंबे अरसे के बाद महंगाई दर छह फीसद से कम हुई थी लेकिन अब फिर वह सीमा पार कर गई है केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की ओर से जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक देश के टॉप 5 राज्यों की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा महंगाई दर उत्तराखंड में 6.04. फीसद, दूसरे स्थान पर तेलंगाना में 6.02, तीसरे स्थान पर हरियाणा में 5.68, चौथे स्थान पर केरल में 5.63 फीसद और पांचवें स्थान पर झारखंड में 5.62 फीसद है।

Read this also : खत्म हुआ इंतजार, CBSE ने जारी किया रिजल्ट, जानिए किसने मारी बाजी

मार्च में तेलंगाना में सबसे ज्यादा यानी 7.63 प्रतिशत महंगाई दर थी। मार्च की ही तरह सबसे कम महंगाई दर छत्तीसगढ़ में 0.54 है। इसके अलावा सबसे कम महंगाई दर दिल्ली में 2.22, मध्यप्रदेश में 3.27, ओडिशा में 3.41 और असम में 3.53 फीसद दर्ज की गई है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

महंगाई के मामले में उत्तराखंड देश में शिखर पर

Exit mobile version