उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,संगीत जगत में आए दिन नए कलाकार अपनी कला से दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ जाते हैं। कहते हैं कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती बस अपने हुनर को सही दिशा में लगाने की देर होती है। उत्तराखंडी संगीत जगत में इन दिनों Rajesh Panwar अपनी गायिकी से श्रोताओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: शिव-पार्वती के विवाह स्थल का होगा जीर्णोद्धार, यह कुंड किए जाएंगे संरक्षित
कई गीतों से श्रोताओं के बीच अपनी गायिकी का जादू बिखेरने वाले Rajesh Panwar का नया गीत Chohri Lalita छोरी ललिता रिलीज़ हो गया है। बता दें, फ्योली फिल्म्स के यूट्यूब चैनल के बैनर तले प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में इस गीत को रिलीज़ किया गया है।
यह भी पढ़ें :दिवाली की रौनक बनेगा अनीशा रांगड़ का नया गीत
राजेश पंवार के लिखे इस गीत को Rajvir Gusain Raj ने संगीत से सजाया है। प्रमोशनल वीडियो में गायक अपने गीत को गाते हुए नजर आया है। जो कि श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही गीत Chohri Lalita छोरी ललिता पर दर्शकों के भर भर के कमेंट भी आ रहें है, कुछ लोगों का कहना है कि, यह इस शादी सीजन में युवाओं की डीजे की पहली पसंद बनेगा। तो देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि गीत Chohri Lalita छोरी ललिता इस शादी सीजन कितना हिट होता है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।